{"_id":"694817ab75e52234ff092975","slug":"shri-barhasaini-college-society-polling-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी: 43 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद, 62.7 फीसदी हुआ मतदान, गिनती आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी: 43 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद, 62.7 फीसदी हुआ मतदान, गिनती आज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:22 AM IST
सार
श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के चुनाव में 62.7 फीसदी मतदान हुआ। 43 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है। 22 दिसंबर को मतगणना होगी।
विज्ञापन
श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के चुनाव में मतदान करते मतदाता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के श्री बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अलीगढ़ सहित अन्य शहरों से आए मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल 62.7 फीसदी मतदान हुआ। प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपसचिव, कनिष्ठ उपसचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्य पद के 43 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है। 22 दिसंबर को मतगणना होगी।
Trending Videos
एसवी कॉलेज के विधि विभाग में मतदान के लिए 11 बूथ बनाए गए थे। 21 दिसंबर को सुबह 9:45 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। 4800 में से 3005 मतदाताओं ने मतदान किया। कॉलेज के प्रवेश द्वार से मतदान द्वार तक मतदाताओं का समर्थन प्रत्याशियों ने मांगा। चुनाव में प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपसचिव, कनिष्ठ उपसचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक बन गया है। वहीं, सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सदस्यों के कुल 28 प्रत्याशियों में से 14 प्रत्याशियों के बीच लड़ाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्वाचन अधिकारी भुवनेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह 9:30 बजे से मतगणना होगी। आगरा, बदायूं, मुरादाबाद, हाथरस, कासगंज, एटा, खुर्जा, बुलंदशहर, चंदौसी, डिबाई, बहजोई, इस्लामनगर, बिल्सी, अहमदाबाद, नासिक, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर आदि जिलों से मतदाता आए थे।
इनके बीच है मुकाबला
प्रधान
1- धीरेंद्र कुमार गुप्ता
2- डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय
वरिष्ठ उपप्रधान
1- प्रज्ञा वार्ष्णेय
2- सीए सचिन आर्य
उपप्रधान कनिष्ठ
1- आमोद कुमार महाशय
2- राजीव कुमार वार्ष्णेय
सचिव
1- सीए गौरव वार्ष्णेय
2- आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट,
3- गौरव वार्ष्णेय
वरिष्ठ संयुक्त सचिव
1- संदीप कुमार
2- मुकेश वार्ष्णेय
कनिष्ठ संयुक्त सचिव
1- स्वाति गुप्ता
2- घनेंद्र कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष
1- राजीव कुमार वार्ष्णेय
2- अनूप कुमार गुप्ता
1- धीरेंद्र कुमार गुप्ता
2- डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय
वरिष्ठ उपप्रधान
1- प्रज्ञा वार्ष्णेय
2- सीए सचिन आर्य
उपप्रधान कनिष्ठ
1- आमोद कुमार महाशय
2- राजीव कुमार वार्ष्णेय
सचिव
1- सीए गौरव वार्ष्णेय
2- आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट,
3- गौरव वार्ष्णेय
वरिष्ठ संयुक्त सचिव
1- संदीप कुमार
2- मुकेश वार्ष्णेय
कनिष्ठ संयुक्त सचिव
1- स्वाति गुप्ता
2- घनेंद्र कुमार गुप्ता
कोषाध्यक्ष
1- राजीव कुमार वार्ष्णेय
2- अनूप कुमार गुप्ता
