{"_id":"6948d4d06c8abdd244036ead","slug":"two-children-burnt-in-a-bonfire-at-a-wedding-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: शादी में दो बच्चे अलाव में जले, जलते हुए सड़क पर दौड़े, एक मेडिकल और दूसरा जिला अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: शादी में दो बच्चे अलाव में जले, जलते हुए सड़क पर दौड़े, एक मेडिकल और दूसरा जिला अस्पताल में भर्ती
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:49 AM IST
सार
रात में ठंड ज्यादा थी। दोनों बच्चे अलाव पर ताप रहे थे। तभी किसी ने आग में पेट्रोल डाल दिया, जिससे आग भड़क गई। दोनों बच्चों को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगे बच्चे बचने के लिए सड़क पर दौड़े।
विज्ञापन
आग लगे बच्चे सड़क पर दौड़ते हुए
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
शादी समारोह में ठंड से बचने के लिए अलाव पर दो बच्चे ताप रहे थे। तभी उसमें किसी ने पेट्रोल डाल दिया। जिससे बच्चे आग की चपेट में आ गए। आग लगे बच्चे सड़क पर दौड़े। झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
अलीगढ़ के रोरावर थाना अंतर्गत मामूद नगर की गली नं 9 में पांच वर्षीय फैजान पुत्र मेहदी व सिदरा पुत्री अकील अपने मामा की शादी में आए हुए थे। रात में ठंड ज्यादा थी। दोनों बच्चे अलाव पर ताप रहे थे। तभी किसी ने आग में पेट्रोल डाल दिया, जिससे आग भड़क गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों बच्चों को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगे बच्चे बचने के लिए सड़क पर दौड़े। दोनों बच्चों को परिजन जिला अस्पताल ले गए, इनमें से बच्ची सिदरा को वहां से जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। दोनों बच्चों के जलते हुए सड़क पर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
