{"_id":"69493febf5e7e56be808b653","slug":"alternator-theft-at-three-places-in-one-night-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: एक रात में तीन जगहों पर अल्टरनेटर चोरी, पुलिस की गश्त और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: एक रात में तीन जगहों पर अल्टरनेटर चोरी, पुलिस की गश्त और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
चोरों ने एक ही रात में तीन जगहों पर जनरेटरों के अल्टरनेटर चोरी कर पुलिस की गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
दादों थाना
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दादों कस्बे में चोरों ने एक ही रात में तीन स्थानों से जनरेटरों के अल्टरनेटर चोरी कर लिए। लगातार हुई चोरी की घटनाओं से कस्बे में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय पुलिस की गश्त और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Trending Videos
कस्बा निवासी फरद खां ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि नानऊ-सांकरा मार्ग पर उनकी खराद की दुकान है। 21 दिसंबर की शाम को दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। 22 दिसंबर सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो तो जनरेटर में अल्टरनेटर नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, कस्बे के एक निजी अस्पताल के संचालक सतीश चंद्र ने भी थाने में चोरी की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगे जनरेटर से भी चोर अल्टरनेटर ले गए हैं। इसके अलावा कस्बे के छोटे की दुकान पर लगे जनरेटर से 21 दिसंबर को अल्टरनेटर चोरी हो गया। थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी ने बताया है कि तीनों मामलों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
