MP Election 2023 Live: चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा, मफतलाल की 100वीं जयंती पर टिकट जारी की
PM Modi MP Visit Chitrakoot Khajuraho Satna News Live: पीएम मोदी आज सतना के चित्रकूट में एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने चित्रकूट के रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना की।
लाइव अपडेट
पीएम ने कहा कि आज इस तपोभूमि पर हम सेवा के ये जितने बड़े-बड़े प्रकल्प दे रहे हैं, वो उसी ऋषि के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने यहां श्रीराम संस्कृत विद्यालय की स्थापना की। कुछ ही समय बाद श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट का गठन किया। जहां कहीं भी विपदा आती थी पूज्य गुरुदेव उसके सामने ढाल बनकर खड़े हो जाते थे। उनके प्रयासों से कितने ही गरीबों को नया जीवन मिला। यही हमारे देश की विशेषता है कि जो स्व से ऊपर उठकर समस्ति के लिए समर्पित रहने वाले महात्माओं को जन्म देती है। मेरे परिवार जनों संतों का स्वभाव होता है कि जो उनका संग पाता है, उनका मार्गदर्शन पाता है वो खुद संत बन जाता है। अरविंद भाई का पूरा जीवन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है। अरविंद जी भले ही सामान्य जीवन जीते थे। लेकिन भीतर से उनका जीवन एक तपे हुए संत की तरह था। आज जब हम अरविंद भाई की शताब्दी मना रहे हैं तो ये जरूरी है कि हम उनकी प्रेरणाओं को आत्मसात करें। उन्होंने जो भी जिम्मेदारी उठाई उसे शत प्रतिशत निष्ठा से पूरा किया। उन्होंने इतना बड़ा औद्योगिक साम्राज्य खड़ा किया। मफतलाल ग्रुप को एक नई ऊंचाई दी। अरविंद भाई ने ही थे जिन्होंने देश का पहला पेट्रो केमिकल कॉम्प्लैक्स स्थापित किया था।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन काल में जो उत्तम काम करता है उसकी सराहना तो होती है। समकालीन लोग उसकी सराहना भी करते हैं। लेकिन जब साधना असाधारण होती है तो उसके जीवन के बाद भी कार्यों का विस्तार होता रहता है। मुझे खुशी है कि अरविंद भाई का परिवार उनकी परमार्थिक पूंजी को लगातार समृद्ध कर रहा है। खासकर भाई विशद, बहन रूपा जिस तरह उनके सेवा अनुष्ठाने को नई ऊर्जा के साथ ऊंचाई दे रहे हैं। इसके लिए मैं उन्हें उनके परिवार को विशेष बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्रकूट के रघुवीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पूजन के बाद पीएम मोदी संस्कृति महाविद्यालय के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सद्गुरु सेवा संघ द्वारा संचालित अस्पताल का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। पीएम यहां नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चित्रकूट पहुंच गए हैं।
केंद्रीय मंत्री और दिमनी से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने आज नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता और उनकी बेटी भी मौजूद रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतना जिले के चित्रकूट के दौरे पर हैं। वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंच गए हैं, खजुराहो से सतना के चित्रकूट के लिए रवाना होंगे।
29 अक्तूबर को उज्जैन आएंगे गृहमंत्री शाह
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे 28 अक्तूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल विधानसभा में पहुंचेंगे। तो वहीं, 29 अक्तूबर को रीवा, शहडोल, खजुराहो के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचेंगे। जहां, पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद एक आमसभा को संबोधित करेंगे और संभागीय नेताओं के साथ संवाद और बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही 30 अक्तूबर को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग की विधानसभाओं में भी पहुंचेंगे।