सब्सक्राइब करें

MP Weather Live: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर, जामगेट के आगे लैंडस्लाइड, धार में गांव खाली कराया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 16 Sep 2023 09:57 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MP Rain Alert Today Live Updates: मध्यप्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है। बड़वानी और इंदौर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी है।

MP Weather Today Rain Live Updates IMD Heavy Rainfall Alert in Indore Ujjain Jabalpur and Other Cities
देश के दिल में बारिश का कहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:55 PM, 16-Sep-2023
धार में लगातार बारिश
धार शहर में 24 घंटे में करीब आठ इंच से अधिक पानी बरस चुका है। पीथमपुर में सर्वाधिक वर्षा हुई है, नर्मदा नदी ऊफान पर है। गंधवानी के ग्राम होलीबयड़ा में निस्तार तालाब से पानी रिसने लगा है। इससे 100 से अधिक घर वाले गांव इंदला को प्रशासन ने खाली करवाया है। ग्रामीणों की शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी भवन में रुकने की व्यवस्था की गई है। कारम बांध का बचे हुए हिस्से से रिसाव हो रहा है।

सागौर के ग्राम पिपलिया में पांच महिला, तीन पुरुष और दो बच्चों को राज्य आपदा बल द्वारा सुरक्षित निकाला गया है। खलघाट में नर्मदा नदी का पानी घरों में घुस जाने से वहां भी लोगों को हटाया गया है। स्कूल और धर्मशाला में पहुंचाया गया है। अमझेरा तालाब में बाढ़ आने से मनावर मार्ग बंद हो गया था। एकालवीर माता मंदिर की निचली बस्ती में लोग फंस गए थे। ऐसे में उनका सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, महू-मंडलेश्वर मार्ग जामगेट के आगे लैंडस्लाइड हुई है। पहाड़ों की गिरने से मार्ग बंद हो गया है।

07:54 PM, 16-Sep-2023
शहर के जलभराव क्षेत्रों मे पहुंचे निगमायुक्त
उज्जैन में लगातार जारी बारिश के कारण शहर के निचले क्षेत्रो में जलभराव की समस्या एक बड़ा संकट बन गई है। इस समस्या के कारण क्षेत्रवासियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसीलिए नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह बारिश के दौरान निचले क्षेत्रों में हुए जलभराव के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा करते हुए उन्हें यह हौसला दिलाया कि आपको घबराने की जरूरत  नहीं है। नगर निगम द्वारा आपके लिए भोजन एवं उचित स्थान पर ठहरने के लिए व्यापक रूप से व्यवस्था की जा रही है। आप सभी को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शहर के शांति नगर, एकता नगर, सुदर्शन नगर, चाणक्यपुरी आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके लिए इन क्षेत्रों में टास्क फोर्स के साथ ही निगम कर्मचारियों को सघन रूप से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जा रहा है, जिसके क्रम में प्रजापति धर्मशाला में विस्थापितों को सुरक्षित रखा जा रहा है। 
05:18 PM, 16-Sep-2023
धार में लगातार बारिश जारी
धार जिले में लगातार पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से हो रही बारिश के चलते अनेक जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं, नर्मदा नदी के किनारे अलर्ट घोषित किया गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। जिले के इंदिला डैम में दरार की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। 



वहीं, जिराबाद मान डैम के तीन गेट खोले गए हैं। माही डैम के तीन गेट खोले गए। एनडीआरएफ सहित प्रशासन की टीम सतर्कता बरते हुए है। बारिश का दौर लगातार जारी है। पुल और पुलियों पर बह रहे पानी से आवाजाही ठप है। कलेक्टर ने सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

04:39 PM, 16-Sep-2023
मंदिर में से तीन का किया रेस्क्यू
उज्जैन में शुक्रवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसको देखते हुए कई क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट के नेतृत्व में होमगार्ड और SDRF की टीम तैनात की गई है। 

प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, महिदपुर में मेला रोड डूब क्षेत्र में डीआरसी महिदपुर जोहर हुसैन और रेस्क्यू टीम ने 24 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से जीवित बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। जबकि महिदपुर में झार्डा के समाकोटा ग्राम में नदी के बीच बने मंदिर में तीन व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर जिला आगर- मालवा और उज्जैन की संयुक्त रेस्क्यू टीम के द्वारा तीन व्यक्तियों को बचाया गया। 
01:49 PM, 16-Sep-2023
खरगोन में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब - फोटो : अमर उजाला
इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले 
मध्यप्रदेश के कई जिले लगातार बारिश से बेहाल हो गए हैं। पानी न रुकने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंडवा में हो रही बारिश को देखते हुए जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी में करीब 30 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर के सभी घाट डूब गए है। वहीं, मोरटक्का में इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग नर्मदा के पुल की निचली सतह को पानी छोड़ने से वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है। 

इस मानसून सत्र में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं, इससे नर्मदा में उफान आ गया है। दो दिनों से नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और और बरगी तथा तवा बांध के शुक्रवार को 13 गेट खोलने से इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया, इससे रात करीब 1:00 बजे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट भी एनएसडीसी प्रशासन को खोलने पड़े। खरगोन जिले में सबसे ज्यादा बारिश महेश्वर तहसील में हुई है यहां पिछले 12 घंटे में 258 मिमी वर्षा हुई है। 
01:11 PM, 16-Sep-2023
धार का खरगोन से संपर्क टूटा, कारम नदी पुल के ऊपर से बह रहा पानी
मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। धार जिले में भारी बारिश के चलते जिले का खरगोन से संपर्क टूट गया है। खरगोन के ग्राम दहिवर में जोड़ने वाले कारम नदी के पुल पर करीब चार फीट ऊपर से पानी बह रहा है। रास्ता बंद होने के चलते पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
12:19 PM, 16-Sep-2023
पातालपानी में उफान पर झरना। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
उफान पर पातालपानी झरना 
इंदौर में शुक्रवार से भारी बारिश जारी है। महू का पातालपानी झरना भारी बारिश के चलते पूरे शबाब पर बह रहा है। पातालपानी झरने की विहंगम तस्वीर सामने आई है। 
12:11 PM, 16-Sep-2023
वेदा नदी में पुल के ऊपर से बह रहा पानी - फोटो : अमर उजाला
भारी बारिश के चलते हेरिटेज ट्रेन रद्द
इंदौर और खंडवा में जारी भारी बारिश के चलते रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हेरिटेज ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलती है। ट्रेन रद्द होने से कई यात्रियों को दिक्कते हुई हैं।
11:58 AM, 16-Sep-2023
धार के रहवासी इलाकों में भरा पानी - फोटो : अमर उजाला
धार में रहवासी इलाकों में भरा डेढ़ फीट पानी
बारिश की लंबी खेंच के बाद आखिर धार शहर सहित जिले भर में बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी हैं। धार शहर में 24 घंटे में करीब छह इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश के चलते धार शहर के नाले उफान पर हैं। शहर की त्रिमूर्ति नगर, तिरुपति नगर, श्री कृष्णा नगर सहित कई कॉलोनियों में जल जमाव की स्थिति बन गई, पानी निकासी नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई घरों में घुटने घुटने तक पानी भर गया, वहीं शहर के प्राचीन श्री धारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भी पानी भर गया है। 

धार की मायापुरी कॉलोनी भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिसके चलते मोटर पंपों की सहायता से कॉलोनी का पानी निकाला जा रहा है, नगर के मुख्य मार्गों पर भी बारिश का पानी जमा हो जाने से वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे यातायात अवरुद्ध रहा। कलेक्टर ने लगातार बारिश के चलते देर रात सभी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थीं। प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पैनी निगाहें बनाए हुए हैं। भारी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
 
11:45 AM, 16-Sep-2023
छिंदवाड़ा में पांच इंच से ज्यादा बारिश, माचागोरा डैम के दो गेट खुले
छिंदवाड़ा में पिछले 72 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में रिकॉर्ड की गई। यहां कुल आठ इंच बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। सौंसर के बाद चौरई में भी सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां शुक्रवार को 160 एमएम बारिश हुई है, जबकि छिंदवाड़ा में 68, मोहखेड़ में 104, अमरवाड़ा में 87, सौंसर में 158, पांढुर्ना में 70, बिछुआ में 73, परासिया में 148, जुन्नारदेव में 133, चांद में 153, और उमरेठ में 142 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।


अगले 24 घंटे के लिए जारी किया गया हाई अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए छिंदवाड़ा जिले में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। नदी और नाले के किनारे लोगों को जाने से मना किया गया है। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed