सब्सक्राइब करें

Asian Games: घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद जीता स्वर्ण, एशियाई खेलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 26 Sep 2023 08:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Asian Games Day 3: एशियाई खेल 2023 में भारत का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। पदक तालिका में भारत कुल 14 पदकों के साथ छठे स्थान पर है। भारत के पास तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक हैं।

Asian Games 2023 Day 3 Live India Schedule Today Medals Tally and Winners List Results News Updates in Hindi
भारतीय घुड़सवारी टीम - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

08:19 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: वूशु में सूरज हारे, दिन का खेल समाप्त

वूशु में भारत को बड़ा झटका लगा। पदक के दावेदार माने जा रहे सूरज यादव क्वार्टरफाइनल में हार गए। उन्हें अफगानिस्तान के खालिद ने परास्त कर दिया। सूरज चोट लगने के बाद मैच से बाहर हो गए। एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत की यह आखिरी चुनौती थी। दिन का खेल समाप्त हो चुका है।
04:56 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: टेनिस में पाकिस्तान पर बड़ी जीत

टेनिस में भारतीय मिक्स्ड टीम ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की। राउंड-2 में युकी भांबरी और अंकिता रैना की जोड़ी ने सारा खान और अकील खान की जोड़ी को परास्त कर दिया। युकी और अंकिता ने इस मैच को सीधे सेटों में अपने नाम किया। उन्होंने मैच को 6-0, 6-0 से जीत लिया।
02:59 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: तुलिका मान की हार

जूडो में भारत की तुलिका मान मंगोलिया की अमरसैखान से हार गईं, जिन्हें इप्पोन द्वारा विजेता घोषित किया गया। (एक चाल जहां प्रतियोगी अपने प्रतिद्वंद्वी को काफी ताकत के साथ मैट पर फेंकता है ताकि प्रतिद्वंद्वी को अपनी पीठ के बल गिरने के लिए मजबूर किया जा सके)
02:21 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: घुड़सवारी टीम ने जीता स्वर्ण

हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने कमाल कर दिया। चारों ने मिलकर घुड़सवारी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक मिला है।

स्कोर
1. भारत - 209.205 अंक
2. चीन - 204.882 अंक
3. हांगकांग- 204.852
01:17 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: इबाद अली ने नौकायन में जीता कांस्य

आज के दिन भारत को दूसरा पदक मिल चुका है। इबाद अली ने नौकायन में कांस्य पदक जीता है। इबाद अली पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा में 52 के नेट स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। थाईलैंड के नत्थाफोंग फोनोपराट ने 29 के साथ रजत और दक्षिण कोरिया के चो वोनवू ने 13 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
12:58 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: सचिन सिवाच का शानदार प्रदर्शन

पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में भारत के सचिन सिवाच ने इंडोनेशिया के असरी उदिन को एकतराफ अंदाज में 5-0 से हराया और अंतिम 16 में पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:31 PM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: रामकुमार की हार

रामकुमार रामनाथन तीसरे दौर में दो घंटे 40 मिनट के मुकाबले में जापान के दूसरे वरीय योसुके वतनुकी से 5-7, 7-6(3), 5-7 से हार गए। इस हार के साथ ही वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।
11:15 AM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: नेहा ने रजत पदक जीता

17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी ILCA4 स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों के साथ रजत पदक जीता। थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने 16 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सिंगापुर की केइरा मैरी कार्लाइल ने 28 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
 
10:39 AM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: शूटिंग में और पदकों की उम्मीद

25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में शानदार शुरुआत के बाद मनु भाकर 294 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। ईशा सिंह 292 के साथ तीसरे और रिदम सांगवान 290 के साथ 11वें स्थान पर हैं। हालांकि, रैपिड राउंड के बाद कल चीजें बदल सकती हैं। शीर्ष आठ शूटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
10:21 AM, 26-Sep-2023

Asian Games Live: साइकलिंग में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

पुरुष टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग: रोजित सिंह यांगलेम, एसो और रोनाल्डो सिंह लैटोनजाम की भारतीय तिकड़ी 45.394 सेकेंड के समय के साथ नौ टीमों में से सातवें स्थान पर रही।

महिला टीम स्प्रिंट क्वालीफाइंग: सेलेस्टिना, त्रियाशा पॉल और मयूरी धनराज ल्यूट की भारतीय तिकड़ी 52.898 सेकेंड के समय के साथ सात टीमों में से अंतिम स्थान पर रही।

पुरुष टीम परस्यूट क्वालीफाइंग: विश्वजीत सिंह, वेंकप्पा केंगलगुट्टी, नीरज कुमार और दिनेश कुमार की भारतीय चौकड़ी 4:16.085 सेकेंड के समय के साथ सात टीमों में से अंतिम स्थान पर रही।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed