Asian Games: भारत ने आज छह पदक जीते, पदकों की संख्या 11 पहुंची; रोशिबिना ने वुशु में कांस्य किया पक्का
{"_id":"6510e205fd032b7ce306ebc3","slug":"asian-games-2023-live-updates-india-medals-tally-and-winners-list-from-shooting-to-women-s-cricket-and-rowing-2023-09-25","type":"live","status":"publish","title_hn":"Asian Games: भारत ने आज छह पदक जीते, पदकों की संख्या 11 पहुंची; रोशिबिना ने वुशु में कांस्य किया पक्का","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 25 Sep 2023 09:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Asian Games Medal Tally Winner List: एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश को पांच पदक दिलाए। दूसरे दिन शूटिंग टीम ने भारत को पहला और महिला क्रिकेट टीम ने दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। भारत के पदकों की कुल संख्या 11 हो चुकी है।

स्वर्ण पदक जीतने वाली शूटिंग टीम (बाएं) कांस्य जीतने वाली नौकायन टीम (दाएं)
- फोटो : सोशल मीडिया

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
07:18 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: भारत का एक और पदक पक्का
एशियाई खेलों में भारत का एक और पदक पक्का हो गया। नाओरेम रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिससे उन्होंने कांस्य पदक पक्का कर लिया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अपनी शुरुआती प्रतिद्वंद्वी कजाकिस्तान की ऐमान कार्शिगा को जोरदार तरीके से हराया। रोशिबिना देवी इसी श्रेणी में जकार्ता में पिछले संस्करण की कांस्य पदक विजेता हैं।02:41 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण
महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एशियाई खेलों में यह भारत का दूसरा स्वर्ण है।12:58 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: भारत ने 116 रन बनाए
महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 116/7 का स्कोर बनाया है। अब श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य है। भारत के लिए मंधाना ने 46 और जेमिमा ने 42 रन बनाए। श्रीलंका के लिए प्रबोधनी, सुगंदिका, इनोका ने दो-दो विकेट लिए।12:22 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: बोपन्ना और भांबरी की हार, रामकुमार-साकेत हारे
रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी उज्बेकिस्तान के सर्गेई फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव की जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर में 3-6, 3-6 से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के इग्नॉटियस सुसांतो और डेविड सुसांतो को 6-3, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।12:19 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: विश्व रिकॉर्ड और स्वर्ण पदक से खुश हैं ऐश्वर्य
10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा "हमें खुशी है कि हमने गोल्ड जीता है और ऐशियन गेम्स में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह बहुत गर्व का क्षण होता है जब एक एथलीट गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को देखता है।"#WATCH हमें खुशी है कि हमने गोल्ड जीता है और ऐशियन गेम्स में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह बहुत गर्व का क्षण होता है जब एक एथलीट गोल्ड मेडल के साथ पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को देखता है: 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर,… pic.twitter.com/xMhTiC4E5h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
12:10 PM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: विजयवीर का सफर खत्म
भारतीय शूटर विजयवीर का सफर खत्म हो चुका है। वह 21 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:10 AM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
महिला क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। वह बैन की वजह से मलयेशिया और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थीं। इस मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।10:52 AM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: गरिमा चौधरी का सफर खत्म
जूडो में गरिमा चौधरी अंतिम-16 में अपना मुकाबला हार गईं और एशियाई खेलों में उनका सफर खत्म हो चुका है। चौधरी को फिलीपींस की रयोको सेलिनास के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।10:20 AM, 25-Sep-2023
Asian Games 2023 Live: तीन टेनिस खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे
भारत के तीन टेनिस खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है और अगले दौर में पहुंच गए हैं।पुरुष एकल राउंड 2 - रामकुमार रामनाथन के प्रतिद्वंद्वी ताजिकिस्तान के सुनातुलो इस्रोइलोव ने वॉकओवर दे दिया और वह बिना मैच खेले अगले दौर में पहुंच गए
महिला एकल राउंड 2 - रुतुजा भोसले ने कजाकिस्तान की अरुजान सागंडिकोवा को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया
महिला एकल राउंड 2 - अंकिता रैना ने उज्बेकिस्तान की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया
10:16 AM, 25-Sep-2023