सब्सक्राइब करें

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया मैच का एकमात्र गोल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 21 Sep 2023 03:39 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

IND vs BAN Asian Games: एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम ने अपना दूसरा मैच जीत लिया है। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया। चीन के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की है। मैच का एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया।
 

IND vs BAN Football match Scorecard and Other Updates in Asian Games group Match
सुनील छेत्री और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:32 PM, 21-Sep-2023

भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया है। एशियाई खेलों में यह भारतीय फुटबॉल टीम की पहली जीत है। पहले मैच में भारत को चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। पहले मैच में म्यामार ने बांग्लादेश को हराया था। इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया। उन्होंने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था, लेकिन दूसरे हाफ के अंत में सुनील छेत्री के गोल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। अब भारत के पास नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने का मौका है।
03:22 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN Live: सुनील छेत्री ने पेनल्टी पर गोल किया

सुनील छेत्री ने पेनल्टी पर गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई है। अंतिम समय में भारत को मिली यह बढ़त निर्णायक साबित हो सकती है। छेत्री ने 85वें मिनट में बेहद अहम गोल किया है।
02:54 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN Live: दूसरे हाफ का खेल शुरू

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर चल रही है। अब तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है। 60 मिनट का खेल हो चुका है।
02:24 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN Live: पहले हाफ में कोई गोल नहीं

दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पहले हाफ में किसी भी टीम का खाता नहीं खुला है। शुरुआत में भारतीय टीम लय में नहीं थी, लेकिन बाद में टीम इंडिया बेहतर संतुलन के साथ खेली और दूसरे हाफ में गोल कर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
01:49 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश की टीम लय में

इस मैच में बांग्लादेश की टीम अच्छी लय में दिख रही है और भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है। हालांकि, मैच में अब तक कोई गोल नहीं हुआ है, लेकिन बांग्लादेश की टीम शुरुआती 20 मिनट के खेल में भारत पर हावी रही है।
01:48 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN Live: दोनों टीमों की शुरुआती 11

भारत: धीरज, लालचुंगा, कोन्शम, झिंगन, आयुष, अरिजीत, राहुल केपी, छेत्री, मिरांडा, रबीह, दानू।

बांग्लादेश: मार्मा, मुराद, फैसल, रहमत मिया, एमडी हुसैन, जॉनी, रिदॉय, अहमद, हसन, रेजा, फहीम।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:46 PM, 21-Sep-2023

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया मैच का एकमात्र गोल

IND vs BAN Asian Games: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ है। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। भारत को चीन के खिलाफ और बांग्लादेश को म्यांमार के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed