{"_id":"67fce3669fdaf5a27c0adb87","slug":"rma-vs-alaves-mbappe-gets-first-red-card-in-six-years-real-madrid-beat-alaves-1-0-2025-04-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMA vs Alaves: एमबाप्पे को छह साल में पहला रेड कार्ड मिला, रियल मैड्रिड ने अलावेस को 1-0 से हराया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
RMA vs Alaves: एमबाप्पे को छह साल में पहला रेड कार्ड मिला, रियल मैड्रिड ने अलावेस को 1-0 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 14 Apr 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार
रियल मैड्रिड और शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। बार्सिलोना के 31 मैच में 70 और रियल मैड्रिड के इतने ही मैच में 66 अंक हैं।

एम्बाप्पे को रेड कार्ड मिला
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
किलियम एम्बाप्पे को रेड कार्ड मिलने की वजह से उनके बिना खेल रही रियल मैड्रिड ने अलावेस के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। स्पैनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के इस मैच में रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर एम्बाप्पे को 2019 के बाद पहली बार रेड कार्ड का सामना करना पड़ा।
एमबाप्पे को अलावेस के मिडफील्डर एंटोनियो ब्लैंको को गलत ढंग से टैकल करने के कारण मध्यांतर से ठीक पहले बाहर भेज दिया गया। फ्रांस के स्टार को शुरुआत में पीला कार्ड दिखाया गया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद रेफरी ने इसे रेड कार्ड में बदल दिया।
यह 2019 के बाद पहला अवसर है, जबकि एमबाप्पे को किसी भी प्रतियोगिता में रेड कार्ड मिला। इस कारण वह कम से कम अगले रविवार को एथलेटिक बिलबाओ में होने वाले स्पेनिश लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। एडुआर्डो कैमाविंगा ने 34वें मिनट में रियल मैड्रिड की तरफ से गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
इससे रियल मैड्रिड और शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। बार्सिलोना के 31 मैच में 70 और रियल मैड्रिड के इतने ही मैच में 66 अंक हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
एमबाप्पे को अलावेस के मिडफील्डर एंटोनियो ब्लैंको को गलत ढंग से टैकल करने के कारण मध्यांतर से ठीक पहले बाहर भेज दिया गया। फ्रांस के स्टार को शुरुआत में पीला कार्ड दिखाया गया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद रेफरी ने इसे रेड कार्ड में बदल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह 2019 के बाद पहला अवसर है, जबकि एमबाप्पे को किसी भी प्रतियोगिता में रेड कार्ड मिला। इस कारण वह कम से कम अगले रविवार को एथलेटिक बिलबाओ में होने वाले स्पेनिश लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। एडुआर्डो कैमाविंगा ने 34वें मिनट में रियल मैड्रिड की तरफ से गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
इससे रियल मैड्रिड और शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। बार्सिलोना के 31 मैच में 70 और रियल मैड्रिड के इतने ही मैच में 66 अंक हैं।