{"_id":"6867e009b6a7877ff8013d4c","slug":"bad-weather-prevented-the-chief-minister-from-coming-he-addressed-the-virtual-meeting-anuppur-news-c-1-1-noi1222-3131259-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anuppur News: मौसम की खराबी ने रोका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना, सभा को वर्चुअली किया संबोधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anuppur News: मौसम की खराबी ने रोका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना, सभा को वर्चुअली किया संबोधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: अनूपपुर ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 10:09 PM IST
विज्ञापन
सार
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोतमा नहीं पहुंच सके और वर्चुअल माध्यम से अमृत हरित महा अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने 365.39 करोड़ के 61 कार्यों का भूमिपूजन और 77.92 करोड़ के 53 कार्यों का लोकार्पण किया। कोतमा क्षेत्र को कई विकास परियोजनाएं स्वीकृत हुईं।

कार्यक्रम स्थल और खाली पड़ी हुई कुर्सियां
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को कोतमा के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित अमृत हरित महा अभियान अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आने वाले थे, लेकिन सुबह से ही तेज बारिश और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री स्वयं कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे और वर्चुअल माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां निर्धारित था, लेकिन चार बजे तक वह यहां नहीं पहुंचे। इसके कुछ समय बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके यहां न पहुंचने की सूचना कार्यक्रम स्थल पर दी और मौसम की खराबी को इसकी वजह बताया। इसके बाद साढ़े चार बजे वर्चुअल माध्यम से वे कार्यक्रम में जुड़े और सभा को संबोधित किया। लगभग आधे घंटे तक मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही कार्यक्रम में लोकार्पण और भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP के 94,234 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि, CM बोले-अगले साल सीधे मिलेंगे अच्छी कंपनी के लैपटॉप
सारे प्रयास के बावजूद नहीं पहुंच पाया
कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अमरकंटक की पुण्य धरा पर मां नर्मदा का उद्गम हुआ जिससे अनूपपुर जिले की पहचान पूरे देश में बनी। उन्होंने कहा कि कोतमा आने के लिए आज सारे प्रयास के बावजूद नहीं पहुंच पाया। कोतमा पहुंचने के लिए रीवा तक पहुंच आया था लेकिन यहां मौसम की खराबी ने मुझे रोक दिया। इस बार नहीं आ पाया हूं लेकिन जल्द ही कोतमा में आप लोगों से मिलूंगा। उन्होंने NEET तथा JEE के निशुल्क कोचिंग का लोकार्पण करने के दौरान कहा कि इससे जिले में भविष्य में डॉक्टर और इंजीनियर प्राप्त होंगे। साथ ही उन्होंने अमरकंटक के रामसेतु का लोकार्पण करते हुए कहा कि रामसेतु जिले वासियों को हरिद्वार के लक्ष्मण झूले की याद दिलाता रहेगा।
अमरकंटक की पावन भूमि को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही स्थान है जहां भगवान श्री राम ने वनवास किया और भगवान राम की इस तपस्या को याद करने के लिए मध्य प्रदेश में 1450 किलोमीटर के क्षेत्र में राम पथ गमन मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें अनूपपुर जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में जिस तरह से राम मंदिर का निर्माण किया गया है इस तरह से चित्रकूट को भी अयोध्या की तरह विकसित करेंगे।
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ आवास मिलेगा, सीएम बोले- झुग्गी मुक्त शहर की योजना बनाएं
कोतमा क्षेत्र को मिली यह सौगात
कोतमा विधायक एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीतामढ़ी में 55 गांव की सिंचाई के लिए 46000 हेक्टेयर भूमि सिंचित करने के लिए सिंचाई परियोजना की स्वीकृति दी। इसके साथ ही सोन मौहरी माइक्रो इरिगेशन योजना को भी स्वीकृति दी। बिजुरी में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी। किसके साथ ही अन्य जिले के पुष्पराजगढ़ और जैतहरी विकासखंड में सब स्टेशन तथा सड़क एवं भवन की सौगात जिले को दी। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 61 निर्माण कार्य जिनकी कुल लागत 365.39 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन किया एवं 77.92 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो चुके 53 कार्यों का लोकार्पण किया।