Anuppur News: सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत, बाइक को सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बदरा गौडारू नदी के पास रविवार को कार और बाइक की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार राकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णपाल सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चालक फरार है।

विस्तार
रविवार को भालूमाडा थाना अंतर्गत बदरा गौडारू नदी के पास दो पहिया वाहन एवं कार की आमने-सामने तेज भिड़ंत में बाइक में सवार दोनों चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जहां टू व्हीलर के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

भीषण हादसे के बाद मौके पर ही राकेश सिंह गोंड (38) की मौत होने का बाद वाहन चालक फरार हो गया। जबकि दूसरे घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोपहर में हुए एक्सीडेंट की सूचना पर समाजसेवी शिवांश सिंह ने मौके पर घायल कृष्ण पाल सिंह (44) को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- रात 2 बजे खौफनाक हादसा, ओवरब्रिज पर पलटी बस, 9 घायल, एक नीचे ही दब गया
बताया जा रहा है कि राकेश सिंह एवं कृष्णपाल सिंह दो पहिया वाहन से छत्तीसगढ़ के कोटमी जा रहे थे। बदरा से अनूपपुर को ओर जा रही कार सीजी 29 एजी 9926 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते ने घटनास्थल पहुंच शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाते हुए पीएम पंचनामा की कार्रवाई की। दोनों वाहनों को जब्त करते हुए जांच की जा रही है। मामले में मर्ग कायम करते हुए वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना किए जाने का मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है।
गांव में छाया मातम
सड़क हादसे से दोनों की मौत होने पर गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई लगते थे, जो कि सुबह अपने गांव से रिश्तेदारी में छत्तीसगढ़ जाने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद ही फोन पर हादसे की खबर आई।
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। वाहन को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।
-संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा
घटनास्थल पर एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त वाहन