{"_id":"690b572558d034fe7a090e91","slug":"memorandum-submitted-regarding-negligence-in-crop-loss-survey-and-deteriorating-law-and-order-situation-anuppur-news-c-1-1-noi1222-3595207-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anuppur News: फसल नुकसान सर्वे में की जा रही लापरवाही और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anuppur News: फसल नुकसान सर्वे में की जा रही लापरवाही और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: अनूपपुर ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:47 PM IST
सार
पूर्व विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बेमौसम बारिश से चौपट फसलों के सर्वे व मुआवजे की मांग की। साथ ही क्षेत्र में बढ़ते अपराध, अवैध कारोबार, रेत चोरी और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
विज्ञापन
ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व विधायक और कांग्रेस जन
विज्ञापन
विस्तार
क्षेत्र में लगातार हो रही बेमौसम बारिश की अतिवृष्टि से हुई किसानों की फसल चौपट एवं क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में बुधवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार दशरथ सिंह को सौंपा गया।
Trending Videos
कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे सुनील सराफ ने प्रशासन को चौपट हुई धान की फसल को दिखाते हुए जल्द से जल्द सर्वे कराते हुए मुआवजे राशि की मांग की गई। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बताया कि किसानों की पूरी फसल चौपट हो गई है और सर्वे के लिए पहुंचने वाले अधिकारी अपनी रिपोर्ट में 10 से 20 प्रतिशत फसल के क्षतिग्रस्त होने का उल्लेख कर रहे हैं यह किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है यदि किसान की पूरी फसल खराब हुई है तो सर्वे रिपोर्ट में पूरी फसल के खराब होने का विवरण दर्ज किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ये कैसा इश्क: दो बच्चों की मां से परवान चढ़ा युवती का प्यार, एक न हो सकी तो जहर देकर मारा, चौंका देगी कहानी
ज्ञापन में उल्लेख किया कि कोतमा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों में पिछले एक सप्ताह तक रुक रुककर हुई असमय बारिश के कारण किसानों के खेत एवं खलिहान में रखी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। इसके चलते किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। प्रभावित किसानों के खेतो का सर्वे कर उनकी क्षति की भरपाई हेतु उचित मुआवजा राशि जल्द प्रदान कर अन्नदाताओं किसानों को राहत मिल सके।
कोयलांचल क्षेत्रों में दम तोड़ती एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई। साथ ही आरोप लगाया कि चोरी, रंगदारी वसूली, जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री चरम पर है। व्यापारी पर जानलेवा हमला, न्यायाधीशों के बंगले में अपराधियों ने हमला कर कानून व्यस्था की कलई खोल कर रख दी है। खुलेआम रात दिन रेत की चोरी बदस्तूर जारी है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों ने खुलेआम गुंडागर्दी कर आतंक मचाया जा रहा है। अनैतिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मनोज सराफ, मनोज सोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , नीलेश पांडे,रूपा गुप्ता, पूजा गुप्ता, जयकुमार, सहेंद्र बंसल, साजिद वारसी सहित अन्य लोग शामिल रहे।