{"_id":"67179d679977f9fe480bf3d9","slug":"pickup-and-truck-vehicles-used-to-smuggle-28-pieces-of-cattle-seized-anuppur-news-c-1-1-noi1222-2241110-2024-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anuppur News: 28 नग मवेशी की तस्करी कर ले जाते पिकअप और ट्रक वाहन जब्त, तस्कर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anuppur News: 28 नग मवेशी की तस्करी कर ले जाते पिकअप और ट्रक वाहन जब्त, तस्कर फरार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: अनूपपुर ब्यूरो
Updated Tue, 22 Oct 2024 08:12 PM IST
विज्ञापन
सार
अनूपपुर जिले के दो थाना क्षेत्र में पशु तस्करी करते हुए दो वाहनों सहित 28 मवेशी को चंगुल से छुड़ाया गया है। वाहन चालक सहित अन्य लोग भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

जब्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अनूपपुर की करन पठार और कोतमा पुलिस ने मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते हुए 28 नग मवेशियों के साथ ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया है। कोतमा पुलिस ने मवेशी से लोड पिकअप वाहन को जब्त करते हुए मामले की विवेचना कर रही है।

Trending Videos
कार्रवाई के बारे में कोतमा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि निगवानी तरफ से एक पिकअप वाहन में मवेशी लोड़ कर परिवहन करते कोतमा की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस स्टॉफ ने मौके से निगवानी रोड पर रेड कार्रवाई की गई। जहां पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-12 सीटी-1746 के चालक व उसके साथी पुलिस के वाहन को देखकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पिकअप वाहन में छह नग मवेशी लोड पाया गया। जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस में रखवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 (क) 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 घ, ड़, च के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक रविकरण दुबे, राजाराम, प्रदीप और राकेश सिंह शामिल रहे।
22 नग मवेशियों का परिवहन करते ट्रक वाहन जब्त
करन पठार पुलिस ने पशुओं का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक वाहन को जब्त करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग के ट्रक में भैंस पड़े क्रूरता पूर्वक लोड़ कर सरई, शहडोल होते हुए उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने लेकर जाया जा रहा है। इस पर पडरिया शहडोल स्टेट हाइवे ग्राम अमदरी के पास पहुंचकर तुलरा तरफ से एक सफेद रंग की ट्रक काफी तेजी से आती दिखाई दी, जिसे टार्च की रोशनी एवं वाहन तथा स्टॉपर की मदद से रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक क्रमांक यूपी-96 टी-6738 का चालक अपनी ट्रक को पुलिस को देखकर हाइवे से नीचे अमदरी रोड में उतार दिया तथा ट्रक को अमदरी रोड चरकूमर तिराहे के पास रोड में खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
ट्रक के अंदर देखने पर भैस पड़े ठूस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक के बाड़ी में रस्सी से बंधे पाए गए। ट्रक के अंदर 17 नग भैंस तथा पांच नग पड़े कुल 22 नग लोड़ पाए गए। इस मामले में वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।