{"_id":"67cc30090c77fa5ecc07a68a","slug":"bhusa-sangh-president-shot-in-ashoknagar-licensed-gun-found-near-the-shop-ashoknagar-news-c-1-1-noi1227-2704479-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar News: भूसा संघ अध्यक्ष की गोली लगने से मौत, चेहरा बुरी तरह बिगड़ा, फड़ के पास मिली लाइसेंसी बंदूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar News: भूसा संघ अध्यक्ष की गोली लगने से मौत, चेहरा बुरी तरह बिगड़ा, फड़ के पास मिली लाइसेंसी बंदूक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 09 Mar 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
गब्बर सिंह पिछले 15 साल से भूसा का व्यापार कर रहे थे। उनका कारोबार काफी बड़ा था और वे कुछ अन्य व्यवसायों में भी साझेदारी रखते थे। गोली लगने से उनका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भूसा संघ के अध्यक्ष गब्बर सिंह यादव की संदिग्ध मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अशोकनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चंदेरी रोड पर भूसा संघ के अध्यक्ष गब्बर सिंह यादव की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना उनके भूसा फड़ के पास हुई, जहां उनकी लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुई।

Trending Videos
गब्बर सिंह घर से खाना खाकर एक डस्टोन कार्यक्रम में गए थे। घटनास्थल पर एक चारपाई रखी हुई थी। कर्मचारियों ने जब उन्हें देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार, गब्बर सिंह पिछले 15 साल से भूसा का व्यापार कर रहे थे। उनका कारोबार काफी बड़ा था और वे कुछ अन्य व्यवसायों में भी साझेदारी रखते थे। गोली लगने से उनका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली कैसे चली।
भूसा संघ अध्यक्ष की संदिग्ध मौत से आक्रोशित परिजन, समाजजन और भूसा का काम करने वाले लोग बस स्टैंड पर सड़क पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि मृतक गब्बर सिंह रात के समय तक किसी भी प्रकार से परेशान नहीं थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने कारोबार को और भी बढ़ाया था। सब कुछ सामान्य होने के बावजूद इस प्रकार की घटना होना संदेहजनक है। उन्होंने पुलिस से मामले की सात दिन में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन किया गया।
पुलिस हर एंगल से करेगी जांच
घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, एसडीओपी विवेक शर्मा सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और सभी लोगों से बात की। एसडीओपी विवेक शर्मा ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकाली जाएगी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। लोकेशन के आधार पर भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की प्रगति के बारे में परिजनों को भी अवगत कराया जाएगा। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।