{"_id":"64f87bcd60a51c98af0bb3f6","slug":"in-ashoknagar-a-deranged-old-man-killed-an-eight-year-old-child-with-an-axe-2023-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar: कुल्हाड़ी मारकर बच्चे की हत्या; आरोपी बुजुर्ग बोला- किसी न किसी को तो मारना ही था, पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar: कुल्हाड़ी मारकर बच्चे की हत्या; आरोपी बुजुर्ग बोला- किसी न किसी को तो मारना ही था, पुलिस ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 06 Sep 2023 06:49 PM IST
सार
अशोकनगर से लगभग 44 किलोमीटर दूर नई सराय तहसील में एक बुजुर्ग ने आठ साल के मासूम बच्चे की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
बच्चे के शव को मॉर्चरी में जाते हुए।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
अशोकनगर के सराय थाना सिरसी नई गांव में आठ साल के बच्चे की एक बुजुर्ग ने हत्या कर दी है। पड़ोस में रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने मासूम बच्चे की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बच्चे की गर्दन पर एक के बाद कई वार किए, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक आठ साल का मासूम सुबह अपने घर से बाहर शौच के लिए गया हुआ था। तभी बच्चे के पड़ोसी मजबूत सिंह ने बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बच्चे की गर्दन पर तीन से चार बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी बच्चें को मारकर भाग गया था। कुछ देर बाद बच्चे के दादा मोकम सिंह अपने घर से बाहर निकले तो सड़क पर अपने पोते को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। घटना घर के लगभग 100 मीटर दूर की है। दादा ने अपने पोते को खून से लथपथ हुआ देखा तो वे चीख पड़े। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह तोमर ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी बलदेव खंगार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त बताया जा रहा है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रहे हैं, आरोपी ने बताया कि उसको तो किसी न किसी को मारना ही था।