{"_id":"6905fc8591bb4606010243cd","slug":"police-arrested-two-men-carrying-a-snake-worth-25-crore-rupees-smugglers-of-the-rare-red-sand-boa-snake-were-caught-ashoknagar-news-c-1-1-noi1227-3579612-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्लान पर खाकी ने फेरा पानी: रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार, 5 से 25 करोड़ तक कीमत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्लान पर खाकी ने फेरा पानी: रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार, 5 से 25 करोड़ तक कीमत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 01 Nov 2025 07:56 PM IST
सार
Ashoknagar News: अशोकनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दो-मुंहे सांप की कीमत 5 से 25 करोड़ रुपये बताई जाती है।
विज्ञापन
फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अशोकनगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दो-मुंहे सांप की कीमत 5 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। आरोपियों को राजस्थान से मोटरसाइकिल द्वारा सांप लाते समय पकड़ा गया।
Trending Videos
बैग में जीवित रेड सैंड बोआ सांप मिला
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चेकिंग के दौरान तस्करों को पकड़ा गया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कुंवर, एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चौहान के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक मनीष गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने जेबीएस कॉलोनी क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास एक बैग में जीवित रेड सैंड बोआ सांप मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News : 'संघ को जनता ने स्वीकार किया है', दत्तात्रेय होसबोले ने मल्लिकार्जुन खरगे को दिया करारा जवाब
सांप को बेचने के चल रही थी योजना
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबू आदिवासी (27 वर्ष) पुत्र करन सिंह आदिवासी और शिवा आदिवासी (20 वर्ष) पुत्र कैलाश आदिवासी, निवासी ग्राम टीटौर, थाना बहादुरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह सांप जयपुर (राजस्थान) से अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से लाए थे और इसे बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 39 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने कहा कि वन्यजीव हमारे पर्यावरण और पारिस्थितिक संतुलन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनका संरक्षण हमारा नैतिक और कानूनी दायित्व है। उन्होंने यह भी बताया कि अशोकनगर पुलिस अवैध तस्करी और वन्यजीव अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।