{"_id":"697a1b38f189954ec60cfccd","slug":"taking-advantage-of-the-loud-dj-music-a-15-year-old-girl-was-raped-ashoknagar-news-c-1-1-noi1227-3888983-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar News: डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar News: डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
अशोकनगर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस में चल रहे डीजे के शोर से किशोरी की चीखें दब गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घर में दिव्यांग महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म
विज्ञापन
विस्तार
अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस में चल रही एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान हुई, जहां डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेम सिंह (32) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
Trending Videos
किशोरी पड़ोस में एक जन्मदिन की पार्टी में गई थी। वहां डीजे पर डांस चल रहा था और पीड़िता वहीं बैठकर देख रही थी। आरोपी ने नाबालिग का हाथ पकड़ा और उसे खींचकर ले गया। डीजे की तेज आवाज के कारण पीड़िता की चीखें किसी को सुनाई नहीं दीं, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, बाद में शादी से मुकरा सेना का जवान
घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची। उसके पिता काम के सिलसिले में भोपाल में थे, इसलिए उसने अपने ताऊ को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार के सदस्य पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को विस्तृत जानकारी दी। मुंगावली थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रेम सिंह पुत्र बबलू अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को दी। एसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तुरंत एक टीम गठित की गई। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट
कमेंट X