सब्सक्राइब करें

MP Weather Update Live: उज्जैन में बाढ़ का कहर, 394 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Sun, 17 Sep 2023 11:51 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

MP Rain Alert Today Live Updates: शनिवार को मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात एक बजे अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर एसपी और जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर समीक्षा बैठक की।

MP Weather Today Rain Live Updates IMD Rad Alert Heavy Rain in Bhopal, Indore Ujjain Jabalpur and Other Cities
रेस्क्यू कर निकाला बाहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:07 PM, 17-Sep-2023
उज्जैन में 394 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया
उज्जैन नगर में क्षिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य नदी-नाले भी उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से बचाव टीमें लगातार रेस्क्यू कर लोगों को बचाने में लगी हुई हैं। अब तक की जानकारी में रेस्क्यू टीम ने नागदा में 150, तहसील खाचरौद में सात, तहसील कोठीमहल में 110, तहसील महिदपुर में 124, तहसील झारडा में तीन, तहसील बड़नगर में 150 लोगों को वर्षा के पानी के भराव के कारण रेस्क्यू कर अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। 

जिला प्रशासन उज्जैन द्वारा शिविरों में भोजन पैकेट्स की व्यवस्था ऐतिहातन भी करवाई जा रही है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा निरंतर स्थिति पर नजर रखी जा रही है तथा उनके मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारी, पुलिस एवं होमगार्ड्स, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम/नगर पालिका की टीम लगातार मुस्तैदी से अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात रहकर कार्य कर रही है। जिले की वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है।
 
11:51 AM, 17-Sep-2023
बाढ़ के कारण बड़नगर में एसडीआरएफ का बड़ा रेस्क्यू 
उज्जैन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं एक और मां शिप्रा उफान पर है तो दूसरी और एसडीआरएफ की टीम लगातार बारिश में फंसे लोगों को बचाने में जुटी हुई है। लेकिन इस दौरान बड़नगर के ग्राम सेमलिया से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि यहां फसी गर्भवती महिला और दो अन्य लोगों को निकालने के लिए उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलीकॉप्टर मंगवाए हैं, जिनके माध्यम से इन लोगों को बाहर निकाला जाएगा।

बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बड़नगर के समीप स्थित चंबल और चामला नदी के किनारे के गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं। जहां शनिवार रात से ही एसडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को बचाने मे लगी हुई थी। बताया जाता है कि चंबल और चामला नदी के किनारे ग्राम लखेसरा, दौलतपुर, मतवाडिया, दंगवाड़ा, कजलाना, सेमलिया, चामलेश्वर और भी कई ऐसे गांव हैं, जोकि बाढ़ के पानी से डूबे हुए है। एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है, लेकिन ग्राम सेमलिया का एक मकान ऐसा है, जहां पर एक गर्भवती महिला और दो अन्य लोग इस बाढ़ के पानी में फस चुके हैं।

बताया जाता है कि शनिवार को पूरी रात इन लोगों ने मकान की छत पर बिताई एसडीआरएफ की टीम ने इन्हें बचाने के लिए कई प्रयास भी किए। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि नाव के माध्यम से इन्हें बचाना और वहां तक पहुंचना संभव नहीं था, जिसके कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इन लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाए हैं, जो कि इन्हें बचाएंगे।
11:30 AM, 17-Sep-2023
उज्जैन में बाढ़ का कहर
उज्जैन में बड़नगर के गांव सेमलिया में फंसे ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा। पूरी रात से बाढ़ में फंसे हैं ग्रामीण। जलभराव के कारण सेमलिया गांव टापू बन गया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलीकॉप्टर मंगवा लिया है। जिले भर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

 
10:49 AM, 17-Sep-2023
राजधानी में खिली धूप, बड़ा तालाब बस दो फीट खाली
बीते कुछ दिनों से राजधानी भोपाल में हल्की बारिश का दौर जारी था, जिससे लोगों का कामकाज प्रभावित हो गया था। लेकिन रविवार की सुबह राजधानीवासियों के लिए सुकून भरी रही। राजधानी में सुबह मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। सूरज के दर्शन पाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, धूप स्थाई नहीं रही। बादलों में लुका छिपी के साथ इसका आना जाना लगा रहा। दूसरी ओर हवा भी तेज गति से चलती रही। 



शहर के जल स्रोत बड़ा तालाब, केरवा, कलियासोत और कोलार सहित अन्य डैम भी छलकने को तैयार हैं। ये अपने फुल टैंक लेवल के नजदीक पहुंच गए हैं। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी भोपाल में येलो अलर्ट किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी भोपाल में दिन में हल्की बारिश हो सकती है। 
10:24 AM, 17-Sep-2023
लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्पेंड किया गया है, जिसके कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं।

डायवर्टेड ट्रेन
  • 15 सितम्बर को वाराणसी सिटी से चली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
  • 16 सितम्बर को जबलपुर से चली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
  • 15 सितम्बर को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरछ-उदयपुरसिटी-असारवा
  • 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
  • 15 सितम्बर को पटना से चली गाड़ी संख्या 09448 पटना अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
  • 16 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22901 बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-हिम्मतनगर
  • 16 सितम्बर को बीकानेर से चली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-अहमदाबाद
  • 16 सितम्बर को जयपुर से चली गाड़ी संख्या 82654 जयपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-अहमदाबाद-वडोदरा
  • 16 सितम्बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
  • 17 सितम्बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
  • 16 सितम्बर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
  • 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-पनवेल
  • 16 सितम्बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
  • 16 सितम्बर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा़ से चली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
  • 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12954 निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्बई सेंट्रल
  • 16 सितम्बर को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
  • 16 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-बान्द्रा टर्मिनस
  • 16 सितम्बर को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर दौंड एक्सप्रेस वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा
  • 16 सितम्बर को बरौनी से चली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस वाया चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद- वडोदरा-सूरत
  • 16 सितम्बर को हरिद्वार से चली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
  • 16 सितम्बर को नई दिल्ली से चली गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
  • 17 सितम्बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम राजधानी एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्याण-पनवेल
  • 17 सितम्बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्तान
  • 17 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्या 22921 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेन
  • 16 सितम्बर को अजमेर से चली गाड़ी संख्या 12996 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को मंदसौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
  • 17 सितम्बर को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी तथा वडोदरा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी
  • 17 सितम्बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी
  • 18 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी

निरस्त ट्रेन
  • 17 सितम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस
  • 17 सितम्बर को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल
  • 17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद स्पेशल
  • 17 सितम्बर को रतलम से चलने वाली 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल
  • 17 सितम्बर को रतलम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल
  • 17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल
  • 17 सितम्बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल
10:07 AM, 17-Sep-2023
इंदौर में एक दिन में 12 इंच बारिश के बाद भी इंद्र देवता थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार दोपहर से शनिवार रात तक चले भीषण बारिश के दौर ने देर रात कुछ देर के लिए राहत जरूर दी, लेकिन अल सुबह फिर से पानी बरसना शुरू हो गया। घरों-दुकानों में घुसा पानी निकाल रहे लोगों के लिए इससे एक बार फिर से आफत बढ़ गई। सुबह से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। 





तीन जिलों ने 24 घंटे में बारिश के मामले में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड 
  • खाठीवाड़ा (अलीराजपुर) 341 मिमी
  • मेघनगर (झाबुआ) 316 मिमी
  • धार शहर 301.3 मिमी
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश का आंकड़ा (मिलीमीटर में)
धार 301.3, रतलाम 242.0, खंडवा 162.0, इंदौर 144.7, खरगोन 110.0, उज्जैन 59.0, भोपाल शहर 14.6, नर्मदापुरम 13.6,भोपाल 13.4, पचमढ़ी 10.2, शिवपुरी 7.0, रायसेन 6.2, ग्वालियर 4.9, गुना 4.2, सीधी 2.6, बैतूल 2.0, मलाजखंड 0.6 और सागर 0.2
 
विज्ञापन
विज्ञापन
09:03 AM, 17-Sep-2023
बारिश का कोटा पूरा
अगस्त महीने के सूखे को सितंबर ने पूरा कर दिया है। अब मध्य प्रदेश की आसमान से खतरे के बदले टालने लगे हैं। प्रदेश को औसत बारिश के लिए थोड़ी बहुत बारिश की आवश्यकता है। शनिवार सुबह की स्थिति में प्रदेश में सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है। वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक यह कोटा भी पूरा हो जाएगा।

टल गया अनावरण कार्यक्रम
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित हो रही आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण टल गया है। रविवार को होने वाला अनावरण अब 21 सितंबर को होगा।
08:36 AM, 17-Sep-2023
यहां येलो अलर्ट
रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना और ग्वालियर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में 50 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

यह लोग सावधानी बरतें
विशेषज्ञों ने नागरिकों को अपील किया है कि जहां अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां लोग घर पर ही रहें। खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। संभव हो तो कहीं पर भी यात्रा न करें। निचले क्षेत्रों से दूर रहें और आवश्यक दवा को अपने घर में लाकर रख लें ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। कच्चे मकान से दूर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें। फोन व आवश्यक उपकरण चार्ज कर लें।

बारिश की गति होगी कम
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 17 सितंबर के बाद मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।

कहां कितनी बारिश
शनिवार की स्थिति में 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में जबरदस्त बारिश हुई। यहां 241.2, मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। बैतूल में 197.2, नर्मदापुरम में 177.6, इंदौर में 171, धार में 137 एमएम पानी गिरा। शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक धार में 181 मिलीमीटर, खंडवा में 122, रतलाम में 96, खरगोन में 82, इंदौर में 67.8, उज्जैन में 34, नर्मदापुरम में 13, पचमढ़ी में 9, ग्वालियर में 4.9, भोपाल शहर में 4.4, सीधी में 3, रायसेन में 3, भोपाल में 2.6, बैतूल में 2, गुना में 2, मलाजखंड में 0.6, छिंदवाड़ा में 0.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा सागर में भी पानी गिरा है।

बेकाबू हुए हालात
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए। धार और उज्जैन में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। इंदौर की निचली बस्तियों में नाव चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बड़वानी में भी हालत ठीक नहीं हैं । नागदा में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने और रतलाम में ट्रैक पर पत्थर आ जाने से दिल्ली मुंबई रेलवे मार्ग प्रभावित रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी, ओंकारेश्वर, यशवंत सागर, इंदिरा सागर, तवा, सतपुड़ा, मचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा सहित कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी पर बनाए गए सभी बांध फुल हो चुके हैं।इस कारण शनिवार को खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी देश के 30 गेट खोल दिए गए। शाजापुर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर में भी बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं।
 
08:07 AM, 17-Sep-2023
रेड अलर्ट : इन जिलों में मंडराया खतरा
खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित बारिश होने का खतरा है। इन स्थानों में कुछ जगहों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। इससे कहीं-कहीं अचानक बढ़ भी आ सकती है। और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। इन सभी जिलों में अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और अगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
 
07:47 AM, 17-Sep-2023

MP Weather Update Live: उज्जैन में बाढ़ का कहर, 394 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

मध्यप्रदेश में शानदार बारिश का सिलसिला चल रहा है। अधिकांश हिस्सों में जोरदार पानी गिर रहा है। शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। रविवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में अप्रत्याशित बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक के मुताबिक, अप्रत्याशित बारिश यानी ऐसी बारिश जो 204.5 मिलीमीटर से अधिक हो, ऐसी बारिश जिसका अंदाजा मौसम विभाग के पास भी नहीं हो, ऐसी बारिश जो अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दे, उसे अप्रत्याशित बारिश कहा जाता है। यह बारिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed