{"_id":"697734a6d48a0763de03dcfb","slug":"5-year-old-boy-found-dead-in-canal-mourning-wave-in-varasivani-area-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3883030-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: नहर में मिला पांच साल के मासूम का शव, खेलते-खेलते हो गया था लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: नहर में मिला पांच साल के मासूम का शव, खेलते-खेलते हो गया था लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
वारासिवनी थाना क्षेत्र में 25 जनवरी से लापता पांच वर्षीय नमन बाजनघाटे का शव गांव के पास नहर से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना से गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
वारासिवनी थाना क्षेत्र में 25 जनवरी से लापता पांच वर्षीय नमन बाजनघाटे का शव गांव के पास नहर से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना से गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
मृतक बालक
विज्ञापन
विस्तार
वारासिवनी थाना क्षेत्र 25 जनवरी की शाम से लापता पांच वर्षीय मासूम नमन बाजनघाटे का शव मंगलवार को गांव के पास बहने वाली नहर से बरामद किया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। नमन, राजकुमार उर्फ छोटा बाजनघाटे का बेटा था और वारासिवनी थाना क्षेत्र के कायदी के जोड़ापाट गांव का निवासी था।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, नमन 25 जनवरी की शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। उस समय परिवार के सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। कुछ देर बाद जब वह घर में नजर नहीं आया तो परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थिति गंभीर समझते हुए परिजनों ने वारासिवनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर देर रात तक खोजबीन करती रही, लेकिन पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में सड़क किनारे ठेकेदार का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
नहर में मिला शव
मंगलवार (26 जनवरी) को दोबारा तलाश के दौरान जोड़ापाट से लगभग एक किलोमीटर दूर गांव के समीप बहने वाली नहर में एक बच्चे का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान नमन के रूप में हुई। घटनास्थल पर वारासिवनी एसडीओपी विकास सिंह, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रारंभिक जांच में डूबने की आशंका
एसडीओपी विकास सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया बच्चे की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है, क्योंकि शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्चे को आखिरी बार उसकी दादी की दुकान की ओर जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट
कमेंट X