सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Balaghat Kotwali Malkhana case: Five days later, no full amount received, police still empty hands

बालाघाट कोतवाली मालखाना चोरी: पांच दिन बाद भी नहीं मिली पूरी रकम, पुलिस के हाथ अब भी खाली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Sun, 19 Oct 2025 08:40 AM IST
सार

सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने रकम जुए में गंवाई हो सकती है। पुलिस द्वारा जुएबाज की लग्जरी कार की नीलामी कर नुकसान की भरपाई करने की चर्चा है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

विज्ञापन
Balaghat Kotwali Malkhana case: Five days later, no full amount received, police still empty hands
आरोपी पुलिस कर्मी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालाघाट कोतवाली थाने से 33 अपराधों में जब्त 55 लाख 13 हजार 100 रुपये नकद और करीब 14 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने के मामले में पुलिस को अब तक शेष रकम का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना को पांच दिन बीत चुके हैं और पुलिस की जांच अभी भी कई सवालों के घेरे में है।
Trending Videos


अब तक 40 लाख नकद और 8 लाख के जेवर बरामद
मुख्य आरोपी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे से पुलिस ने अब तक 40 लाख रुपये नकद और 8 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं। बावजूद इसके करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम और कुछ गहने अब भी लापता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में उलझी पुलिस, जवाबों से बच रही टीम
मामले की जांच कर रहीं डीएसपी प्रतिष्ठा राठौर का कहना है कि जांच जारी है, लेकिन पुलिस अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि आरोपी ने चोरी की रकम कहां खर्च की या जुए में हारी। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने सिर्फ सिवनी में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के गोंदिया और अर्जुनी जैसे इलाकों में भी जुआ खेला हो सकता है। इन बिंदुओं की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

लग्जरी कार की नीलामी से भरपाई की चर्चा
सूत्रों का दावा है कि पुलिस सिवनी से पकड़े गए जुएबाज के लग्जरी वाहन को नीलाम कर मालखाने की शेष रकम की भरपाई कर सकती है। हालांकि पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें- चिकित्सा जगत के 9 'रत्न' धनतेरस पर सम्मानित, आयुर्वेद के साथ मिला आध्यात्म का संगम

कल खत्म होगी तीन आरोपियों की रिमांड
मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों में से तीन विकास श्रीवास्तव उर्फ लाला, ऋतुराज मोहारे और हेमराज रनगिरे की दो दिन की पुलिस रिमांड कल समाप्त हो रही है। इन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। वहीं, मुख्य आरोपी निलंबित प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे की रिमांड 20 अक्टूबर तक है। अब देखना होगा कि पुलिस कल इनकी रिमांड बढ़ाने की मांग करती है या न्यायिक हिरासत में भेजती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed