{"_id":"68ece893ccb9ba47390be2a8","slug":"body-of-65-year-old-man-found-soaked-in-blood-in-sunderwahi-marks-of-sharp-weapon-on-kanpati-suspected-of-murder-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3514204-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: खून से लथपथ मिला 65 वर्षीय वृद्ध का शव, कनपटी पर धारदार हथियार के निशान, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: खून से लथपथ मिला 65 वर्षीय वृद्ध का शव, कनपटी पर धारदार हथियार के निशान, हत्या की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Mon, 13 Oct 2025 08:47 PM IST
सार
बालाघाट जिले के सुंदरवाही गांव में 65 वर्षीय पीरम सिंह नेताम का रक्तरंजित शव घर के आंगन में मिला। सिर पर धारदार हथियार के घाव से हत्या की आशंका है। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। गांव में दहशत फैली है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरवाही में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के एक घर के आंगन में 65 वर्षीय वृद्ध का रक्तरंजित शव मिला। मृतक की पहचान पीरम सिंह नेताम के रूप में हुई है। उनके सिर और कनपटी के पास धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Trending Videos
रात में अकेले सोए, सुबह मिला शव
जानकारी के मुताबिक, पीरम सिंह रात में घर के अहाते में बने छोटे से मकान में अकेले सोने गए थे। सुबह जब उनका बेटा मवेशी बांधने वहां पहुंचा, तो उसने पिता को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। घटना की सूचना मिलते ही बिरसा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-महिला रोजगार सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश
एफएसएल टीम ने किया मौके का निरीक्षण
घटना की गंभीरता को देखते हुए बालाघाट से एफएसएल टीम भी बुलाई गई। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए बिरसा अस्पताल भिजवा दिया है।
जादू-टोने के शक पर हत्या की आशंका
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि वृद्ध की हत्या जादू-टोने के शक में की गई हो सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। थाना प्रभारी बरडे ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या क्यों और कैसे की गई, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर छापेमारी, दो जगह टीमें खंगाल रही दस्तावेज
गांव में दहशत, जुटी भीड़
घटना के बाद से सुंदरवाही गांव में दहशत का माहौल है। सुबह से ही मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही। पुलिस अब परिजनों के बयान दर्ज कर हत्या की वजहों की गहराई से जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X