{"_id":"68d3c4d5dfe2f4bd8d0d7fa1","slug":"cm-mohan-yadavs-visit-to-balaghat-rs-377-crore-bonus-to-669-lakh-farmers-ex-mp-arrested-amid-protests-congress-workers-stopped-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3441590-2025-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"CM in Balaghat: 6.69 लाख किसानों को 377 करोड़ का बोनस, विरोध के बीच पूर्व सांसद गिरफ्तार, कांग्रेसियों को रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM in Balaghat: 6.69 लाख किसानों को 377 करोड़ का बोनस, विरोध के बीच पूर्व सांसद गिरफ्तार, कांग्रेसियों को रोका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Wed, 24 Sep 2025 11:07 PM IST
सार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट जिले के कटंगी में किसानों को 377 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर किया, युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं, कांग्रेस ने समर्थन मूल्य और वादों को लेकर विरोध जताया। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार हुए।
विज्ञापन
विरोध करते कांग्रेस नेता
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले के कटंगी में किसानों के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले 6 लाख 69 हजार 272 किसानों के खातों में 377 करोड़ 12 लाख रुपये की बोनस राशि ट्रांसफर की। यह राशि प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये के हिसाब से दी गई। इसी मौके पर सीएम ने 4,315 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और 244 करोड़ की लागत से 75 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
Trending Videos
कटंगी में आयोजित समारोह में सीएम ने कहा कि 2023 से पहले जो संकल्प लिए थे, उन्हें सरकार पूरा कर रही है। किसानों की समृद्धि ही उनका लक्ष्य है। बारिश और विपरीत परिस्थितियों में भी धान बेचने वाले किसानों की मेहनत को उन्होंने “अन्नदाता सम्मान” का हिस्सा बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध की आंच: पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार
कार्यक्रम से पहले माहौल तब गरमा गया जब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पठार क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक बढ़ रहा है, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और यहाँ तक कि लोगों की जान भी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही।
ये भी पढ़ें- महाकाल में 'पाबंदी': मंदिर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश के नए नियम, प्रोटोकॉल परमिशन नहीं तो अंदर जाना मुश्किल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका, जामनाला में जाम
सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कटंगी से पाँच किलोमीटर पहले जामनाला में रोक दिया। इससे क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई। वारासिवनी विधायक विवेक पटेल ने कहा कि किसानों को सीएम से मिलने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है।
कांग्रेस की मांग: समर्थन मूल्य बढ़ाओ
कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय उइके ने कहा कि बोनस की घोषणा अच्छी है, लेकिन सरकार को धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपये और गेहूँ का 2,700 रुपये करने का वादा पूरा करना चाहिए। साथ ही, महिलाओं से किए गए चुनावी वादों को भी लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम
सीएम के दौरे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, युवा और स्थानीय लोग शामिल हुए। यह दौरा किसानों के लिए राहत लेकर आया, लेकिन वन्यजीव आतंक और वादाखिलाफी के मुद्दों ने सियासी माहौल को गरमा दिया।

कमेंट
कमेंट X