{"_id":"68cbf5c5b9f3f5ec7d02cf4e","slug":"fake-facebook-account-created-in-balaghat-collectors-name-ask-for-75-thousand-from-a-former-colleague-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3419172-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: बालाघाट कलेक्टर के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, पूर्व सहयोगी से मांगे 75 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: बालाघाट कलेक्टर के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, पूर्व सहयोगी से मांगे 75 हजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर 75 हजार रुपए ठगने का प्रयास हुआ। आरोपी ने कलेक्टर के पूर्व सहयोगी को मैसेज कर पैसे मांगे। शंका होने पर मामला उजागर हुआ। कलेक्टर ने साइबर सेल में शिकायत की, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर 75 हजार रुपए ठगने का प्रयास हुआ। आरोपी ने कलेक्टर के पूर्व सहयोगी को मैसेज कर पैसे मांगे। शंका होने पर मामला उजागर हुआ। कलेक्टर ने साइबर सेल में शिकायत की, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कलेक्टर मीणा
विज्ञापन
विस्तार
कलेक्टर मृणाल मीणा के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस अकाउंट का इस्तेमाल कर एक ठग ने कलेक्टर के पूर्व सहयोगी से 75 हजार रुपए की मांग की।

उज्जैन जिला पंचायत में पदस्थ अकाउंट ऑफिसर यशवंत गोठवाल को फर्जी अकाउंट से मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को कलेक्टर मीणा का दोस्त और सीआरपीएफ अफसर बताया। उसने ट्रांसफर का हवाला देते हुए घरेलू सामान बेचने की बात कही और 75 हजार रुपए मांगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जल्लाद पिता: पहले बेटी की आंखों में मिर्च झोंकी, फिर चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा; बस इतनी सी बात पर आया गुस्सा
पांच रुपए भेजकर चेक किया खाता
यशवंत ने शंका के चलते पहले आरोपी द्वारा बताए गए अकाउंट में सिर्फ पांच रुपए भेजे। इसके बाद उस व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया। यशवंत ने तुरंत कलेक्टर मृणाल मीणा से बात की। तब साफ हुआ कि यह ठगी का प्रयास है।
कलेक्टर ने की शिकायत
कलेक्टर मीणा ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से ऐसे फर्जी अकाउंट की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने तुरंत फर्जी अकाउंट का यूआरएल नंबर लेकर फेसबुक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत; तीन को गंभीर हालत में रीवा किया रेफर
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर मृणाल मीणा ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके नाम से बने किसी भी अकाउंट से पैसे मांगे जाते हैं तो वे पैसे न भेजें और तुरंत उस अकाउंट को ब्लॉक कर दें।