{"_id":"68c3d4d11220ab65b20c6ce8","slug":"he-blamed-his-father-for-his-wifes-illness-and-miscarriage-in-superstition-the-son-strangled-with-a-gamcha-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3396206-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: पत्नी के बार-बार गर्भपात होने के पीछे पिता के जादू टोने का शक, अंधविश्वास में बेटे ने घोंटा गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: पत्नी के बार-बार गर्भपात होने के पीछे पिता के जादू टोने का शक, अंधविश्वास में बेटे ने घोंटा गला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:06 PM IST
सार
बालाघाट जिले के किरनापुर में अंधविश्वास के चलते बेटे कैलाश ने पिता बंशीलाल टोंडरे की हत्या कर दी। पत्नी के गर्भपात और बीमारियों के लिए उसने पिता को जादू-टोना जिम्मेदार माना। गला घोंटकर हत्या के बाद गिरने की झूठी कहानी बनाई, लेकिन पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच से सच उजागर हुआ।
बालाघाट जिले के किरनापुर में अंधविश्वास के चलते बेटे कैलाश ने पिता बंशीलाल टोंडरे की हत्या कर दी। पत्नी के गर्भपात और बीमारियों के लिए उसने पिता को जादू-टोना जिम्मेदार माना। गला घोंटकर हत्या के बाद गिरने की झूठी कहानी बनाई, लेकिन पोस्टमार्टम और वैज्ञानिक जांच से सच उजागर हुआ।
विज्ञापन
किरना पुर थाना
विज्ञापन
विस्तार
अंधविश्वास कैसे रिश्तों को निगल जाता है, इसका एक खौफनाक उदाहरण बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां 67 वर्षीय बुजुर्ग बंशीलाल टोंडरे की हत्या उनके ही बेटे ने कर दी। बेटे कैलाश को शक था कि पिता जादू-टोना करते हैं और उसी के कारण उसकी पत्नी को बार-बार गर्भपात हो रहा है और वह लगातार बीमार रहती है।
Trending Videos
पहले बनाई झूठी कहानी
पुलिस के मुताबिक आरोपी कैलाश ने शुरू में पिता की मौत की वजह गिरने से लगी चोट बताई थी। उसने गवाही भी इसी हिसाब से दी ताकि हत्या छिपाई जा सके। लेकिन पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लगा। इसलिए मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-भोपाल एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, शातिर महिलाओं ने कई लोगों को बनाया शिकार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया राजफाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा था कि मौत चोट और गला घोंटने से हुई है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से सवाल-जवाब में आरोपी टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
अंधविश्वास ने पिता-पुत्र का रिश्ता तोड़ा
कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले तीन महीने में दो बार गर्भपात का शिकार हुई थी। वह लगातार बीमार रहती थी। इस दौरान घर में कई बार अजीब घटनाएं होती रहीं। घटना वाले दिन जब अचानक घर की गाय के बछड़े के गले से खून निकलने लगा, तो उसने इसे अपशकुन मान लिया और यकीन कर लिया कि पिता ही जादू-टोना कर रहे हैं। इसी शक और गुस्से में उसने गमछे से पिता का गला घोंट दिया।
ये भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, युवती के परिजनों ने पकड़कर रस्सी से बांधा; बेरहमी से की पिटाई
हत्या के बाद भी दिखावा
हत्या करने के बाद कैलाश ने सोचा कि अगर पिता की मौत को सामान्य हादसा बताया जाए तो पुलिस शक नहीं करेगी। इसलिए उसने गिरने से मौत की कहानी गढ़ी। परंतु वैज्ञानिक जांच ने उसकी सारी चालाकी बेनकाब कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
किरनापुर थाना प्रभारी अशोक नानामा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X