{"_id":"68ee480b1d307202ed0cd934","slug":"malkhana-scam-of-balaghat-police-station-jewellery-worth-rs-55-lakh-rs-10-lakh-missing-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3518431-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shocking: थाने के मालखाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा, ऐसे सामने आई करतूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shocking: थाने के मालखाने में रखे 55 लाख नकद-10 लाख के गहने पुलिसवाला ही जुए में हारा, ऐसे सामने आई करतूत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 08:09 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के बालाघाट में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मालखाने में रखा माल ही पुलिसवाले ने जुए में उड़ा दिया। वो मालखाने का इंचार्ज था। हालांकि अब मामला सामने आने के बाद आरोपी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
बालाघाट में प्रधान आरक्षक ने मालखाने में रखे लाखों रुपए जुए में उड़ा दिए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाने के मालखाने में रखे 55 लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। जांच में पता चला है कि मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे ने यह रकम जुए में उड़ा दी।
Trending Videos
खुलासा तब हुआ जब फरियादी कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने रुपए और गहने लेने थाने पहुंचा। टीआई ने जब प्रधान आरक्षक को पैसे लाने को कहा, तो वह घबराकर मालखाने का गेट अंदर से बंद कर लिया और पंखे से फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने समय रहते दरवाजा तोड़कर उसकी जान बचा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिवनी हवाला कांड : सीएम के निर्देश के बाद 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, एसडीओपी पूजा पांडेय व टीआई समेत पांच गिरफ्तार
ठगी के केस से बरामद हुए थे रुपए
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने कुछ माह पहले ठगी के एक मामले में आरोपियों से 55 लाख रुपए नकद और गहने जब्त किए थे। ये सभी मालखाने में जमा रखे गए थे। फरियादी महिला ने कोर्ट से आदेश लेकर जब थाने में अपने रुपए लेने की प्रक्रिया शुरू की, तभी यह बड़ा खुलासा हुआ।
जुआ खेलने महाराष्ट्र तक जाता था
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे लंबे समय से जुआ खेलने का आदी था। वह अक्सर महाराष्ट्र के गोंदिया और मध्यप्रदेश के सिवनी जिले तक जाकर जुआ खेलता था। सूत्रों के मुताबिक, वह पहले भी मालखाने से रकम निकालकर जुए में हार चुका है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में पुलिस का मानवीय चेहरा, छात्रा को टूटी साइकिल चलाते देख भावुक हुए TI, खुद दिला दी नई
बालाघाट कोतवाली
अब तक 20 लाख बरामद, बाकी की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद करीब 20 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बाकी रकम और गहनों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एफआईआर दर्ज, अधिकारी बोलने से बच रहे
इस मामले में मालखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बालाघाट आईजी संजय कुमार ने मीडिया से चर्चा में घटना की पुष्टि की है।हालांकि एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई विजय राजपूत ने इस मामले में फिलहाल कोई बयान देने से इनकार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद करीब 20 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बाकी रकम और गहनों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एफआईआर दर्ज, अधिकारी बोलने से बच रहे
इस मामले में मालखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बालाघाट आईजी संजय कुमार ने मीडिया से चर्चा में घटना की पुष्टि की है।हालांकि एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई विजय राजपूत ने इस मामले में फिलहाल कोई बयान देने से इनकार किया है।

कमेंट
कमेंट X