{"_id":"68bd6c6ffdea7642700bda90","slug":"teachers-day-row-in-balaghat-teacher-beaten-up-arrested-for-molesting-student-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3376771-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: होना था स्वागत... हो गई पिटाई, शिक्षक दिवस पर टीचर ने की ऐसी डिमांड मच गया बवाल, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: होना था स्वागत... हो गई पिटाई, शिक्षक दिवस पर टीचर ने की ऐसी डिमांड मच गया बवाल, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 07 Sep 2025 08:08 PM IST
सार
शिक्षक दिवस और विदाई समारोह के दौरान शिक्षक सुरेंद्र पटले छेड़छाड़ का आरोप लगा। मामला बढ़ता देख ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीण शिक्षक का जुलूस निकालकर थाने ले जाना चाहते थे।
विज्ञापन
विवाद करते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षक दिवस के मौके पर बालाघाट के परसवाड़ा में एक प्राथमिक विद्यालय में सनसनीखेज मामला सामने आया। 12वीं की छात्रा ने शिक्षक सुरेंद्र पटले पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया। छात्रा का कहना है कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से उसकी फोटो और वीडियो खींच रहा था। पांच सितंबर को ईद की छुट्टी के कारण एक दिन पहले आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षक की हरकतों से नाराज छात्रों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
स्वागत की जिद से भड़का विवाद
शिक्षक दिवस और विदाई समारोह के दौरान सुरेंद्र पटले ने एक खास छात्रा से ही स्वागत और उपहार दिलवाने की जिद की। इस पर अन्य छात्रों ने विरोध जताया। मामला बढ़ता देख ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीण शिक्षक का जुलूस निकालकर थाने ले जाना चाहते थे। स्थिति बेकाबू होने पर डायल-112 की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने हालात को काबू में कर शिक्षक को सुरक्षित परसवाड़ा थाने भिजवाया।
ये भी पढ़ें- उफनती नदी में कूदे दादा, पोते को बचाकर तैरते रहे मगर नहीं पहुंच पाए पोती तक, भोपाल में दर्दनाक हादसा
शराब पीकर स्कूल आने का आरोप
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने फोन पर शिक्षक की गलत मंशा की शिकायत की। उसने बताया कि सुरेंद्र पटले शराब के नशे में स्कूल आया और उसका वीडियो बना रहा था। एक अन्य छात्र ने भी इसकी पुष्टि की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। परसवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल इवने ने बताया कि देर रात भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया। जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों में गुस्सा, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि दोषी शिक्षक को कड़ी सजा दी जाए। यह मामला स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग अब स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से जवाब मांग रहे हैं।
Trending Videos
स्वागत की जिद से भड़का विवाद
शिक्षक दिवस और विदाई समारोह के दौरान सुरेंद्र पटले ने एक खास छात्रा से ही स्वागत और उपहार दिलवाने की जिद की। इस पर अन्य छात्रों ने विरोध जताया। मामला बढ़ता देख ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीण शिक्षक का जुलूस निकालकर थाने ले जाना चाहते थे। स्थिति बेकाबू होने पर डायल-112 की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने हालात को काबू में कर शिक्षक को सुरक्षित परसवाड़ा थाने भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- उफनती नदी में कूदे दादा, पोते को बचाकर तैरते रहे मगर नहीं पहुंच पाए पोती तक, भोपाल में दर्दनाक हादसा
शराब पीकर स्कूल आने का आरोप
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने फोन पर शिक्षक की गलत मंशा की शिकायत की। उसने बताया कि सुरेंद्र पटले शराब के नशे में स्कूल आया और उसका वीडियो बना रहा था। एक अन्य छात्र ने भी इसकी पुष्टि की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। परसवाड़ा थाना प्रभारी मदनलाल इवने ने बताया कि देर रात भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया। जांच जारी है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों में गुस्सा, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि दोषी शिक्षक को कड़ी सजा दी जाए। यह मामला स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोग अब स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से जवाब मांग रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X