{"_id":"69760d3b3914d3a21d064d2b","slug":"mp-news-khandwa-vadodara-national-highway-collapses-in-barwani-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बड़वानी में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे धंसा, एमपी-गुजरात को जोड़ने वाले मार्ग पर घंटों ठप रहा ट्रैफिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बड़वानी में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे धंसा, एमपी-गुजरात को जोड़ने वाले मार्ग पर घंटों ठप रहा ट्रैफिक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: बड़वानी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर बड़वानी के पास पाइपलाइन फूटने से सड़क धंस गई, जिससे छह फीट गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि कोई वाहन नहीं फंसा। करीब एक घंटे ट्रैफिक प्रभावित रहा, मरम्मत के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।
बड़वानी में धंसा नेशनल हाईवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह अचानक सड़क धंस गई। इससे करीब छह फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इस घटना के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा। पुल के एप्रोच रोड के आधे हिस्से से वाहनों को एक-एक कर निकाला गया और गड्ढे में मुरम डालकर स्थिति को संभाला गया।
पाइपलाइन फूटने से बैठी मिट्टी
घटना बड़वानी मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर छोटी कसरावद गांव में नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल से पहले हुई। यह सड़क नेशनल हाईवे 347बी का हिस्सा है, जहां से प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं। अधिकारियों के अनुसार, सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन अधिक प्रेशर के कारण फूट गई, जिससे मिट्टी बैठ गई और सड़क धंस गई। इससे पहले राहगीरों ने एहतियातन गड्ढे के आसपास बैरिकेड्स और पत्थर रख दिए थे। नेशनल हाईवे से गुजर रहे निखिल ने बताया कि जिस स्थान पर गड्ढा हुआ, वहीं पाइपलाइन फूटी थी और तेज गति से पानी निकल रहा था। वहीं, विजय ने कहा कि यह सड़क दिनभर व्यस्त रहती है और रात के समय अंधेरे व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें- सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी खदान धंसने से दो नाबालिग सहित तीन की मौत, दो महिलाएं गंभीर घायल
तीन घंटे में मरम्मत, ट्रैफिक बहाल
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर विनोद कुमार सेन ने बताया कि पाइपलाइन फूटने से पानी के प्रेशर के कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे में मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक दोबारा शुरू करा दिया गया है।
Trending Videos
पाइपलाइन फूटने से बैठी मिट्टी
घटना बड़वानी मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर छोटी कसरावद गांव में नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल से पहले हुई। यह सड़क नेशनल हाईवे 347बी का हिस्सा है, जहां से प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन गुजरते हैं। अधिकारियों के अनुसार, सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन अधिक प्रेशर के कारण फूट गई, जिससे मिट्टी बैठ गई और सड़क धंस गई। इससे पहले राहगीरों ने एहतियातन गड्ढे के आसपास बैरिकेड्स और पत्थर रख दिए थे। नेशनल हाईवे से गुजर रहे निखिल ने बताया कि जिस स्थान पर गड्ढा हुआ, वहीं पाइपलाइन फूटी थी और तेज गति से पानी निकल रहा था। वहीं, विजय ने कहा कि यह सड़क दिनभर व्यस्त रहती है और रात के समय अंधेरे व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी खदान धंसने से दो नाबालिग सहित तीन की मौत, दो महिलाएं गंभीर घायल
तीन घंटे में मरम्मत, ट्रैफिक बहाल
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर विनोद कुमार सेन ने बताया कि पाइपलाइन फूटने से पानी के प्रेशर के कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे में मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक दोबारा शुरू करा दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X