सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul Crime Bullion trader kidnapped and 10 lakh ransom demanded police rescued him in six hours

Betul Crime: सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी, पुलिस ने छह घंटे में छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 23 Oct 2024 10:14 PM IST
सार

सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने छह घंटे में व्यापारी को छुड़ा लिया। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Betul Crime Bullion trader kidnapped and 10 lakh ransom demanded police rescued him in six hours
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैतूल जिले में एक सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए व्यापारी को नागपुर से सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी।

Trending Videos


घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है। जहां श्रीदेवी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा सोनी को मंगलवार को कुछ लोग जेवर गिरवी रखने के बहाने आए और जबरन सफेद कार में बैठाकर ले गए। बाद में अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कृष्णा सोनी की पत्नी रोशनी सोनी ने उसी रात गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे घटना की पुष्टि हुई। पुलिस की टीम ने साइबर यूनिट की मदद से नागपुर में अपराधियों का पता लगाकर व्यापारी को रात तीन बजे अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। इस दौरान चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मंजेद खान, जमीर बेग, वरुण बेट्टी, और प्रतीक नलल्ला शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की सिस्टर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई सफेद कार, चार मोबाइल फोन, और परिवार द्वारा ऑनलाइन किए गए 65,000 रुपये की राशि भी बरामद कर ली है।

बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि व्यापारी के अपहरण की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। साइबर टीम की सहायता से व्यापारी को सुरक्षित छुड़ाया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed