सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul Crime News: Theft incident revealed, four accused arrested, jewelery worth lakhs recovered

Betul Crime News: चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Mon, 16 Jun 2025 10:24 PM IST
सार

बैतूल के कोतवाली क्षेत्र में हुई जेवरात चोरी का पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपियों को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3.15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए। वैज्ञानिक साक्ष्य और विशेष टीम के प्रयासों से यह सफलता मिली। जांच जारी है। 

विज्ञापन
Betul Crime News: Theft incident revealed, four accused arrested, jewelery worth lakhs recovered
चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग तीन लाख 15 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। सभी आरोपी छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं।

Trending Videos


प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2024 को विजय कामतकर, निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, भगतसिंह वार्ड, सदर बैतूल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी, डॉग स्क्वॉड व फोटोग्राफर की टीम ने पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 2.94 लाख के नकली नोट के साथ घूम रहा था शख्स, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा; पूछताछ में बताई तरकीब

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को चार संदिग्धों की जानकारी मिली। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित उर्फ भूत डेहरिया (18) निवासी चांदामेटा, आकाश कहार, आर्यमन डेहरिया व अजय सोनी शामिल हैं, जो परासिया व न्यूटन परासिया (जिला छिंदवाड़ा) के निवासी हैं। पूछताछ में चारों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने फरियादी के चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए जिनमें एक सोने का हार, चेन, मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, मुखड़ा, दो अंगूठियां व लॉकेट शामिल हैं। बरामद जेवरों का कुल वजन लगभग 31.5 ग्राम है जिसकी कीमत करीब 3,15,000 रुपये आंकी गई है। 

ये भी पढ़ें- सड़क निर्माण में उपसरपंच से रिश्वत मांग रहा वन चौकी प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार, 15 हजार लेते धराया

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी। साक्ष्यों और सूचनाओं के आधार पर छिंदवाड़ा के चार युवकों को गिरफ्तार कर चोरी गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए। इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपी, पुलिस ने बरामद किए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात।

पुलिस ने बरामद किए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed