सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Second major cyber fraud in Betul in name of digital arrest, retired bank officer defrauded of Rs 23.50 lakh

MP: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बैतूल में दूसरी बड़ी साइबर ठगी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 23.50 लाख की धोखाधड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 09:23 AM IST
विज्ञापन
सार

Betul News: बैतूल में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगों ने दिल्ली पुलिस बनकर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से 23.50 लाख रुपये की ठगी की। बैंक की सतर्कता से गोल्ड लोन के जरिए होने वाली और ठगी टल गई, पुलिस जांच जारी है।

Second major cyber fraud in Betul in name of digital arrest, retired bank officer defrauded of Rs 23.50 lakh
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से धोखाधड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते एक माह के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस बताकर एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को निशाना बनाया और लाखों रुपये की ठगी कर ली।

Trending Videos

 
दिल्ली पुलिस बनकर आया फोन कॉल
जानकारी के अनुसार, बैतूल निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बसंत कुमार मेदमवार के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसकी कॉलर आईडी पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड से खरीदी गई सिम का इस्तेमाल बड़े साइबर अपराध में किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
डर और दबाव बनाकर की गई मानसिक निगरानी
ठगों ने यह भी दावा किया कि उनके नाम से दिल्ली और मुंबई में बैंक खाते संचालित हो रहे हैं और उनके घर में रखा सोना भी संदिग्ध है। कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर उन्हें मानसिक दबाव में ले लिया गया और लगातार तीन दिनों तक फोन व वीडियो कॉल के जरिए निगरानी में रखा गया, जिसे डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है।
 
23.50 लाख रुपये की ट्रांसफर, बैंक में खुली पोल
ठगों के निर्देश पर बसंत कुमार मेदमवार ने दो किश्तों में कुल 23 लाख 50 हजार रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। शेष रकम के लिए उन्हें बैंक जाकर गोल्ड लोन लेने को कहा गया। बैंक में कॉल पर निर्देश लेते देख ब्रांच मैनेजर को संदेह हुआ और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
 
समय रहते टली और बड़ी ठगी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को समझाया कि वे किसी सरकारी एजेंसी के नहीं, बल्कि साइबर ठगों के संपर्क में हैं। पुलिस ने तुरंत गोल्ड लोन की प्रक्रिया रुकवाई और तीन दिन से चल रही डिजिटल अरेस्ट की स्थिति समाप्त कराई, हालांकि तब तक ठग बड़ी राशि हड़प चुके थे।

यह भी पढ़ें- बाबा महाकाल: भस्म आरती में शामिल हुईं अभिनेत्री निमरत कौर, बोलीं- जितना सुना था, उससे कहीं अधिक अद्भुत अनुभव
 
पीड़ित की आपबीती और अपील
पीड़ित बसंत कुमार मेदमवार ने बताया कि साइबर ठग ट्रूकॉलर पर परिचित नाम से कॉल करते हैं, जिससे लोग भरोसा कर लेते हैं। इसके बाद वे पुलिस या जांच एजेंसी बनकर डराते हैं और डिजिटल अरेस्ट की बात करते हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी कॉल पर भरोसा न करने और तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
 
डीएसपी शैफा हासमी ने बताया कि फरियादी को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर मानसिक रूप से बंधक बनाकर 23 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई। गोल्ड लोन के जरिए और राशि निकलवाने का प्रयास किया गया, जिसे बैंक और पुलिस की सतर्कता से रोक दिया गया। मामले में बीएनएस की धारा 318(4) और 308 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
पुलिस की नागरिकों से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से कहा है कि किसी भी सरकारी एजेंसी के नाम से आने वाले फोन कॉल से घबराएं नहीं। पुलिस, सीबीआई या कोई भी विभाग फोन पर गिरफ्तारी, डिजिटल अरेस्ट या पैसों की मांग नहीं करता। ऐसे मामलों में तुरंत 112 या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed