Betul News: युवती के साथ यौन उत्पीड़न का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; जमानत का हुआ विरोध
MP: बैतूल में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती से कथित उत्पीड़न और धमकी के मामले में सामाजिक संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जमानत रोकने और पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की गई है।
विस्तार
बैतूल जिले में एक युवती से कथित तौर पर परेशान करने और धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने के बाद उसकी जमानत का विरोध किया गया है और पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
इस संबंध में बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि 2 जनवरी को युवती द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि राजू खान नामक युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा आरोपी की जमानत न मिलने की मांग की गई थी, जिस पर पुलिस ने न्यायालय में विरोध पत्र प्रस्तुत किया है। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसके चलते उसे गुंडा सूची में शामिल किया गया है। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जब भी पीड़िता पुलिस से संपर्क करेगी, तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता हेमा सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा युवती को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था।
पढ़ें: उज्जैन में चाइना डोर पर बड़ी कार्रवाई, 25 गट्टे जब्त कर जलाए; महाकाल थाना पुलिस का सख्त संदेश
जब युवती ने उससे बातचीत करने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके घर के बाहर बीयर की बोतल फोड़कर डराने का प्रयास किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने मांग की कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। साथ ही पीड़िता और उसकी मां को पूर्ण सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की गई।
वहीं, राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा कि राजू खान नामक युवक द्वारा एक युवती को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक युवती के कार्यस्थल पर चाकू लेकर भी पहुंचा था और लगातार धमकियां दे रहा था। इस मामले को लेकर संगठन की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। दीपक मालवीय ने बताया कि ज्ञापन में आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई, जमानत पर रोक और पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X