सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Betul News: Wrestler Khali participated as chief guest in national level huge common dangal; farmers movement

Betul: राष्ट्रीय स्तर के विशाल आम दंगल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पहलवान खली; किसान आंदोलन को बताया बहकावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 25 Feb 2024 10:34 PM IST
सार

Betul Hindi News: बैतूल जिले आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विशाल आम दंगल में पहलवान खली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसान बहकावे में आ गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उन्होंने यह बात कह दी।

विज्ञापन
Betul News: Wrestler Khali participated as chief guest in national level huge common dangal; farmers movement
बैतूल में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय स्तर के दंगल में पहलवान खली भी शामिल हुए हैं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दलीप सिंह राणा जिन्हें सभी ‘द ग्रेट खली’ के नाम से जानते हैं, वह रविवार को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के अंतर्गत बैतूल बाजार क्षेत्र में श्री रुक्मणि बालाजी पुरम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विशाल आम दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दंगल में आस-पास के जिलों से भी कई पहलवान कुश्ती के दांव पेंच दिखाने आए। खास बात ये है कि दंगल में हिस्सा लेने बॉलीवुड की सुल्तान और दंगल जैसी फिल्मों में काम कर चुके पहलवान भी शामिल हुए। हालांकि पहलवान खली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की।  

Trending Videos

 
दरअसल, पहलवान खली पहली बार बैतूल आए, जिसके कारण उन्हें देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। खली ने मंदिर के दर्शन किए और उनका रोड शो निकाला गया। रोड शो कार्यक्रम स्थल पहुंचा, जहां उनको स्वागत किया गया और आतिशबाजी भी की गई। खली के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए भी काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) ने कहा कि हर कोई ग्रेट खली नहीं हो सकता है। मेरे साथ भगवान और लोगों का आशीर्वाद है। पंजाब में स्थित मेरी अकादमी CWE में कई रेसलर तैयारी करते हैं और WWE में जा चुके हैं। इस दौरान खली ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किया गया विकास चारों देख कर अच्छा लगता है।
 
पहलवान खली ने पीएम मोदी के इस लोकसभा चुनाव में 400 पार वाले नारे को एक दम सही बताया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हिंदुस्तान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किया है वह पहले किसी ने नहीं किया। भारतीय पहलवान और भारतीय स्पोर्ट्स में पहले से काफी सुधार हुआ है, सरकार लगातार सपोर्ट कर रही है।
 
आए दिन नए युवकों की हार्ट अटैक और जिम में एक्सरसाइज के दौरान होने वाली डेथ को लेकर दलीप सिंह ने कहा कि जिम में प्रोटीन के बहाने स्टेरॉयड दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जबकि सोया, चना, मकई और दूध से नेचुरल प्रोटीन बनता है। प्रोटीन की आड़ में स्टेरॉयड मिलाया जाता है, जिससे कि नुकसान होता है और हार्ट अटैक होते हैं। इससे प्रोटीन बदनाम होता है। मैं कहता हूं कि जो प्रोटीन खाते हैं, उन्हें बड़ा सोच समझ कर खाना है; बहुत सारे कोच मिस गाइड करते हैं।       
 
इसके साथ ही देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी खली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ये जो किसान हैं, बहुत थोड़े लोग हैं जो बहकावे में आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो नीतियां बनाई हैं उनसे किसानों को जो फैसिलिटी मिल रही हैं वह शायद ही पहले मिलती थी। खली ने कहा कि किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं। हम सारी चीजें सरकार पर थोपना चाहते हैं। ऐसा नहीं होता, खुद में भी जुनून होना चाहिए तभी बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed