सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Big action by Betul police, drugs worth Rs 1 crore seized, inter-state gang busted

Betul News: बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: बैतूल ब्यूरो Updated Thu, 20 Feb 2025 10:32 PM IST
सार

बैतूल में नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए। अफीम और डोडाचूरा के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। 

विज्ञापन
Big action by Betul police, drugs worth Rs 1 crore seized, inter-state gang busted
बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैतूल जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। यह अभियान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नशामुक्ति अभियान के तहत चलाया जा रहा है। नर्मदापुरम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन और बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व में विशेष टीमों ने यह कार्रवाई की।
Trending Videos


पुलिस ने पिछले एक महीने से चल रहे इस अभियान के दौरान जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। थाना एवं चौकी स्तर पर खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस ने अब तक 1 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्राम सड़कवाड़ा में 15 फरवरी को पुलिस ने भिकारी धुर्वे के खेत से 44,340 अफीम के पौधे जब्त किए। इनका कुल वजन 2748 किग्रा और कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी भिकारी धुर्वे (उम्र 66 वर्ष) को गिरफ्तार कर अप.क्र. 35/2025, धारा 8/18 (सी), 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

18 फरवरी को सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम धसेड़ में छतन उईके और उसके साथियों के खेत से 1703 किग्रा अफीम जब्त की गई। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अप.क्र. 100/2025 के तहत मामला दर्ज किया।

20 फरवरी को शाहपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। पराग रेस्टोरेंट के पास से आशाराम उर्फ आशू (उम्र 24 वर्ष) को 200 ग्राम डोडाचूरा के साथ और समराथल राजस्थानी ढाबे से रितेश विश्नोई (उम्र 31 वर्ष) को 260 ग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया गया।

20 फरवरी को कटी पहाड़ी, सोनाघाटी में पुलिस ने हनुमान विश्नोई (उम्र 31 वर्ष) को 274 ग्राम डोडाचूरा के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। बैतूल पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed