{"_id":"686ea96689cc9026bc00a7b1","slug":"bride-scam-busted-in-betul-key-accused-and-minor-accomplice-arrested-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का खुलासा, 1.40 लाख की ठगी करने वाली मुख्य आरोपी और नाबालिग साथी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का खुलासा, 1.40 लाख की ठगी करने वाली मुख्य आरोपी और नाबालिग साथी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Wed, 09 Jul 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बैतूल में शादी का झांसा देकर 1.40 लाख की ठगी करने वाली मुख्य महिला आरोपी और उसकी नाबालिग साथी को हरदा से गिरफ्तार किया है। मामले में पहले ही चार आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी थी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल जिले में पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। शादी का झांसा देकर 1.40 लाख की ठगी करने वाली मुख्य महिला आरोपी और उसकी फरार नाबालिग साथी को हरदा जिले से गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos
08 सितंबर 2024 को हाटपिपलिया (देवास) निवासी राजेश मंसुरिया ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने उसके साले धर्मेंद्र बागवान की शादी सीमा यादव नाम की युवती से कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया था। युवती के फर्जी दस्तावेज दिखाकर 1,50,000 रुपये की मांग की गई, जिसमें 1,00,000 रुपये नकद और बाकी 40,500 फोनपे से ट्रांसफर कर दिए गए। कोर्ट में लिव-इन एग्रीमेंट कराया गया और रस्मों के तहत युवती को मंगलसूत्र और पायल पहनाई गई। लेकिन, वापस आते समय सीमा ढाबे से स्कूटी पर फरार हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: डैम देखने गए तीन दोस्त पानी में डूबे, दो के शव मिले, एक बच्चे की तलाश जारी; बारिश से चार पुल डूबे
शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 314/24 धारा 318(4), 3(5) BNS 2023 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। अब इस मामले में पुलिस ने फरार चल रही मुख्य आरोपी जिया उर्फ जिज्ञासा अहिरवार (19) और एक नाबालिग को हरदा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में शामिल सुरेंद्र उर्फ बहू यादव (32), रमेश सूर्यवंशी (63), सावित्री अहाके (30) और राजेश अहिरवार (32) को पहले ही गिरफ्तार किया गया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन,बोले-स्कूलों में ताला लगाने की नौबत
इस कार्रवाई में निरीक्षक सरविंद धुर्वे, उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामदास, महिला प्रआर भारती, संध्या, गीता, महिला आरक्षक प्रियंका, रूपाली, शकुन, आरक्षक नवीन रघुवंशी, रवि कौशल, अनिरुद्ध, साइबर सेल के बलराम और राजेंद्र धाड़से की अहम भूमिका रही।