{"_id":"67952ca5eb628a871906466a","slug":"fight-over-dispute-over-not-getting-wages-both-parties-lodged-complaint-with-police-betul-news-c-1-1-noi1386-2561510-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: मजदूरी नहीं मिलने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: मजदूरी नहीं मिलने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sun, 26 Jan 2025 08:45 AM IST
सार
यह विवाद बोरदेही थाना क्षेत्र के सोनेगांव ग्राम पंचायत में हुआ। महिला मजदूर रेणु विश्वकर्मा ने अपनी मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर पंचायत कार्यालय का रुख किया था। इसी दौरान सरपंच लक्ष्मी के पति और उनके साथियों के साथ मजदूर के परिजनों का विवाद हो गया।
विज्ञापन
पुलिस जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा मजदूरी विवाद के चलते सरपंच के परिजनों और महिला मजदूर के परिवार के बीच झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे और हाथापाई की नौबत आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह विवाद बोरदेही थाना क्षेत्र के सोनेगांव ग्राम पंचायत में हुआ। महिला मजदूर रेणु विश्वकर्मा ने अपनी मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर पंचायत कार्यालय का रुख किया था। इसी दौरान सरपंच लक्ष्मी के पति और उनके साथियों के साथ मजदूर के परिजनों का विवाद हो गया। विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मजदूरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है। महिला मजदूर रेणु ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में काम किया था। उनके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों का भुगतान हो गया, लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ। जब वह अपनी मजदूरी मांगने गईं, तो सरपंच के पति और उनके साथियों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की।
सरपंच लक्ष्मी ने बताया कि पंचायत में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान ग्राम पंचायत के पास रहने वाले पवन विश्वकर्मा और उनके परिजनों ने आकर गाली-गलौज की और हाथापाई शुरू कर दी। लक्ष्मी ने यह भी कहा कि पवन विश्वकर्मा की पत्नी का मनरेगा भुगतान केवाईसी न होने के कारण रुका हुआ था, जिसकी जानकारी उन्हें दी गई थी।
Trending Videos
यह विवाद बोरदेही थाना क्षेत्र के सोनेगांव ग्राम पंचायत में हुआ। महिला मजदूर रेणु विश्वकर्मा ने अपनी मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर पंचायत कार्यालय का रुख किया था। इसी दौरान सरपंच लक्ष्मी के पति और उनके साथियों के साथ मजदूर के परिजनों का विवाद हो गया। विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मजदूरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है। महिला मजदूर रेणु ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में काम किया था। उनके साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों का भुगतान हो गया, लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ। जब वह अपनी मजदूरी मांगने गईं, तो सरपंच के पति और उनके साथियों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की।
सरपंच लक्ष्मी ने बताया कि पंचायत में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान ग्राम पंचायत के पास रहने वाले पवन विश्वकर्मा और उनके परिजनों ने आकर गाली-गलौज की और हाथापाई शुरू कर दी। लक्ष्मी ने यह भी कहा कि पवन विश्वकर्मा की पत्नी का मनरेगा भुगतान केवाईसी न होने के कारण रुका हुआ था, जिसकी जानकारी उन्हें दी गई थी।