सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Hundreds of nursing students blocked the Nagpur-Bhopal National Highway

MP News: चार साल से नहीं हुई नर्सिंग की परीक्षा, नाराज विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे किया जाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 02 Mar 2024 05:40 PM IST
सार

MP News: नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर सैकड़ों नर्सिंग के छात्र सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही बैतूल के एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, एसडीओपी शालिनी परस्ते, और कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की।

विज्ञापन
Hundreds of nursing students blocked the Nagpur-Bhopal National Highway
चार साल से नहीं हुई नर्सिंग की परीक्षा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने प्रदेश के नर्सिंग कालेजों की जांच की थी। उसके बाद कोर्ट ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके अनुसार बड़ी संख्या में नर्सिंग कालेजों को अनसूटेबल पाया गया। इस परिणामस्वरूप बैतूल के 12 नर्सिंग कालेजों में से 8 को अनसूटेबल माना गया और 4 में कमियां पाई गई। इन नर्सिंग कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है। उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है और 4 साल से नर्सिंग की परीक्षा भी नहीं हुई है। पिछले दिनों, नर्सिंग के छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन उसके बाद उनकी नाराजगी बढ़ती गई। आज छात्रों ने नेशनल हाईवे 47 पर भारत भारती में चक्काजाम किया।

Trending Videos


बता दें कि फोर लेन के दोनों साइड पर सैकड़ों नर्सिंग के छात्र सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया, जिससे नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन ठप हो गए। इन वाहनों में ट्रक, यात्री बस के अलावा छोटे और बड़े वाहनों के साथ ही एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। जानकारी के अनुसार, दोनों दिशाओं में सैकड़ों वाहन खड़े हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही बैतूल के एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, एसडीओपी शालिनी परस्ते, और कोतवाली टीआई देवकरण डहेरिया मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की। इसके परिणामस्वरूप, नर्सिंग के छात्रों और एवीबीपी के कार्यकर्ताओं में उत्तेजना बढ़ गई और उनके बीच अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई।

अधिकारियों ने की कई बार समझाने की कोशिश
नर्सिंग के छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ता चक्काजाम में शामिल थे। आंदोलन का नेतृत्व नर्सिंग की छात्राएं कर रही थीं। उनका कहना था कि जब तक उन्हें परीक्षा संबंधित संतुष्टिकर उत्तर नहीं मिलता, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। अधिकारियों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राओं का कहना था कि उनका भविष्य खराब हो रहा है। सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा को जल्दी से जल्दी आयोजित करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed