MP News: बैतूल की छात्रा की भोपाल में मौत, बी. फार्मेसी में कर रही थी पढ़ाई, कार्डियक अरेस्ट की संभावना
बैतूल की छात्रा की राजधानी भोपाल में मौत हो गई। बी. फार्मेसी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की मौत के पीछे कार्डियक अरेस्ट की संभावना जताई जा रही है।
विस्तार
बैतूल जिले में बोरदेही के ग्राम इटावा की एक छात्रा, जो भोपाल में रहकर बी. फार्मेसी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी, का आकस्मिक निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, छात्रा श्रुति सोनी पहले से हृदय संबंधी समस्या से जूझ रही थी। परिजनों ने बुधवार को भोपाल से पार्थिव शरीर लाकर गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया। इस घटना से पूरे परिवार और ग्रामवासियों में गहरा शोक है।
श्रुति सोनी अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार सुबह वह परीक्षा देने के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी कॉलेज जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना जताई है।
गृह ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार
श्रुति के पिता सरविंद्र सोनी, जो इटावा में बाइक मैकेनिक हैं, को घटना की जानकारी मिलते ही वे भोपाल पहुंचे। श्रुति का पार्थिव शरीर बुधवार को इटावा लाया गया, जहां बस स्टैंड से अंतिम यात्रा निकाली गई। स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस घटना से परिजनों और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।
आखिर क्यों आ रहा है कार्डिएक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट, जिसे अचानक कार्डियक अरेस्ट भी कहा जाता है। तब होता है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है। मस्तिष्क और अन्य अंगों में रक्त प्रवाह की कमी के कारण व्यक्ति बेहोश हो सकता है। विकलांग हो सकता है या अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो उसकी मृत्यु हो सकती है।