{"_id":"664f3d97d500f51b31000d6f","slug":"mp-news-dance-party-in-betul-resort-liquor-was-being-served-45-people-including-11-dancers-caught-police-raid-2024-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बैतूल के रिसॉर्ट में डांस पार्टी, परोसी जा रही थी शराब, पुलिस छापे में 11 डांसर सहित 45 लोग पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बैतूल के रिसॉर्ट में डांस पार्टी, परोसी जा रही थी शराब, पुलिस छापे में 11 डांसर सहित 45 लोग पकड़े गए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 23 May 2024 06:29 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने रिसॉर्ट पर छापा मारा। यहां डांस पार्टी चल रही थी और बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की गई।
विज्ञापन
रिसॉर्ट पर पुलिस का छापा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल में बुधवार देर रात पुलिस ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर से सटे गांव गौनापुर में स्थित एक रिसॉर्ट पर छापा मारा। जहां 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि रिसॉर्ट में पार्टी चल रही थी, जिसके साथ अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोलाहल अधिनियम और अवैध शराब के तहत एक्शन लिया। जब पुलिस ने इस रिसॉर्ट में दबिश दी, तब यहां पांढुर्ना, वरूड़ और अमरावती सहित महाराष्ट्र के लोग पार्टी कर रहे थे। दरअसल, पुलिस यहां रेव पार्टी की सूचना मिलने पर पहुंची थी।
Trending Videos
बता दें कि ये कार्रवाई नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट पर की गई है, जो की बैतूल एसपी निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में की गई। गौरतलब है कि कल रात की ये पार्टी, जो कि पहले किसी अन्य स्थान में होने वाली थी, अचानक और अनपेक्षित रूप से रिसॉर्ट में हो गई। इस तथ्य की सूचना एसपी झारिया को पहुंची। उन्होंने एक टीम का गठन किया, जिसमें आमला, मुलताई और आठनेर थाना प्रभारी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई में पुलिस बल भी सहायक था, जिसमें महिला पुलिस टीम भी शामिल थी। इस संयुक्त कार्रवाई के तहत 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई में यह पता चला है कि रिसॉर्ट में जो पार्टी थी, उसमें व्यापारी और स्वास्थ्य विभाग के लोग थे। जोवरूड़, पांढुर्ना सहित अमरावती के रहने वाले थे। जैसे ही पुलिस ने यहां पर दबिश दी तो पार्टी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। काफी लोग जहां मुंह छिपाते हुए नजर आए तो वहीं पुलिस ने भी घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट में चल रही इस पार्टी में काफी तेज साऊंड में डीजे बज रहा था। वहीं, अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही थी। विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परोसी जा रही शराब को जब्त करने की है। रिसॉर्ट के मैनेजर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। वहीं, रिसोर्ट का मालिक महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जब पुलिस रिसॉर्ट में छापा मारने पहुंची तो पाया गया कि पार्टी में कुल 45 लोग थे, जिनमें से 11 महिलाएं थीं, जो कि पुरुषों के साथ डांस कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि पुरुषों के साथ डांस करते हुए पकड़ाई ये महिलाएं प्रोफेशनल डांसर हैं। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल करने में लगी हुई है।