{"_id":"678be2937f0e0f94dd0468c5","slug":"mp-news-firing-in-dispute-between-sand-traders-in-betul-cctv-footage-surfaced-2025-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बैतूल में रेत कारोबारियों के विवाद में गोलीबारी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बैतूल में रेत कारोबारियों के विवाद में गोलीबारी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 18 Jan 2025 10:49 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रेत कारोबार से जुड़े विवाद के कारण गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। रुपये के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति को गोली लगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें पांच लोग नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति लाठी चलाता दिख रहा है और दूसरा फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना में राजेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे गोली पैर में लगी। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने गिरिराज कुशवाहा और केदार कुशवाहा नामक दो रेत कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि राजेश विश्वकर्मा, केदार कुशवाहा और उनके बेटे गिरिराज कुशवाहा के साथ रेत कारोबार में साझेदारी कर रहा था। शनिवार शाम रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद झगड़े के दौरान एक आरोपी ने तीन हवाई फायर किए और चौथा फायर सीधे राजेश के पैर पर कर दिया। राजेश ने पुलिस को बताया कि केदार कुशवाहा से उसे 20 लाख रुपये लेने थे और उसके पास इस रकम का चेक भी मौजूद था। जब उसने अपनी रकम मांगी, तो विवाद बढ़ गया और उस पर गोली चला दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया का कहना है कि शाहपुर थाना क्षेत्र में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है।