सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Now knives were used in Pushpa 2 After show ended in Betul fight broke out between two groups inside talkies

MP News: 'पुष्पा 2' में अब निकले चाकू...बैतूल में शो छूटने के बाद दो गुटों के बीच टॉकीज के अंदर हुई फाइट

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 09 Dec 2024 05:27 PM IST
सार

मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के सारणी में फिल्म 'पुष्पा 2' के शो के बाद टॉकीज में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक उसे पीटते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग चाकू लिए एक युवक को समझाइश देते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
Now knives were used in Pushpa 2 After show ended in Betul fight broke out between two groups inside talkies
मारपीट करते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 के प्रदर्शन के दौरान एक और विवाद सामने आया। बैतूल के सारणी में स्थित कांति शिवा टॉकीज में रविवार रात लास्ट शो समाप्त होने के बाद दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर हमला करने की कोशिश की।

Trending Videos


बता दें कि रात लगभग 12 बजे, शो समाप्त होने पर दो गुटों में बहस शुरू हुई। जो मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान सोहेल खान नाम के एक युवक ने चाकू निकालकर हमला करने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने समय रहते बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। रात में ही सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य दो युवकों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस जांच में पता चला कि झगड़े में शामिल युवक शराब के नशे में थे और उनके बीच पहले से ही कोई विवाद चल रहा था। फिल्म देखने के दौरान बात बिगड़ गई, जिसके कारण झगड़ा हुआ। सारणी थाना प्रभारी (टीआई) देवकरण डेहरिया ने बताया, रविवार रात कांति शिवा टॉकीज में फिल्म का अंतिम शो समाप्त होने के बाद तीन युवकों के बीच विवाद हुआ। मारपीट के दौरान सोहेल खान ने चाकू निकाला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य दो युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed