{"_id":"687355995a779e2aec071a45","slug":"playing-with-mobile-battery-proved-costly-5th-class-student-got-seriously-injured-in-finger-explosion-betul-news-c-1-1-noi1386-3162407-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mobile Battery Blast: धमाके साथ फटी फोन की बैटरी, बुरी तरह झुलसीं छात्र की उंगलियां, इस खिलवाड़ में हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mobile Battery Blast: धमाके साथ फटी फोन की बैटरी, बुरी तरह झुलसीं छात्र की उंगलियां, इस खिलवाड़ में हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 02:11 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के भैंसदेही ब्लॉक के मच्छी गांव में प्राथमिक स्कूल के दो छात्र मोबाइल बैटरी से बल्ब जलाने की कोशिश कर रहे थे। अचानक बैटरी में विस्फोट हुआ, जिससे एक छात्र की उंगलियां कट गईं और हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला जांच में है।
विज्ञापन
बैटरी में विस्फोटक।(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अंतर्गत आने वाले भैंसदेही ब्लॉक के मच्छी गांव स्थित प्राथमिक शाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मोबाइल फोन की बैटरी से छेड़छाड़ करना एक छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ। मोबाइल बैटरी में हुए अचानक विस्फोट में एक छात्र की उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं और उसका हाथ फैक्चर हो गया।
यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मच्छी में स्थित प्राथमिक शाला में हुआ। कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र भावेश (पुत्र सुखनंदन नवड़े) और उसका सहपाठी अल्केश परते दोपहर में लंच की छुट्टी के दौरान स्कूल परिसर से बाहर थे। इसी दौरान दोनों ने एक पुरानी मोबाइल बैटरी से तार जोड़कर बल्ब जलाने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने तार जोड़े, बैटरी में तेज धमाका हुआ।
ये भी पढ़ें- मंदसौर में झोपड़ी से निकला कोबरा सांपों का कबीला, 40 बच्चे देख सहमे ग्रामीण
धमाके की आवाज सुनकर शिक्षक संतोष नखाते और अन्य स्टाफ तुरंत बाहर पहुंचे। उन्होंने देखा कि भावेश का हाथ बुरी तरह से जख्मी था और उसकी उंगलियां क्षतिग्रस्त होकर अलग हो चुकी थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छात्र को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झल्लार लाया गया, जहां से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिक्षकों के अनुसार, यह घटना दोपहर 12:40 बजे के आसपास घटित हुई, जब कक्षा के अन्य छात्र बाहर थे और स्टाफ स्कूल परिसर में मौजूद था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, विशेषकर लिथियम-आयन बैटरियों से बच्चों को दूर रखना बेहद जरूरी है। पुरानी या क्षतिग्रस्त बैटरियां जब शॉर्ट सर्किट में आती हैं, तो वे खतरनाक विस्फोट का कारण बन सकती हैं।
Trending Videos
यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मच्छी में स्थित प्राथमिक शाला में हुआ। कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र भावेश (पुत्र सुखनंदन नवड़े) और उसका सहपाठी अल्केश परते दोपहर में लंच की छुट्टी के दौरान स्कूल परिसर से बाहर थे। इसी दौरान दोनों ने एक पुरानी मोबाइल बैटरी से तार जोड़कर बल्ब जलाने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने तार जोड़े, बैटरी में तेज धमाका हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मंदसौर में झोपड़ी से निकला कोबरा सांपों का कबीला, 40 बच्चे देख सहमे ग्रामीण
धमाके की आवाज सुनकर शिक्षक संतोष नखाते और अन्य स्टाफ तुरंत बाहर पहुंचे। उन्होंने देखा कि भावेश का हाथ बुरी तरह से जख्मी था और उसकी उंगलियां क्षतिग्रस्त होकर अलग हो चुकी थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छात्र को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झल्लार लाया गया, जहां से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिक्षकों के अनुसार, यह घटना दोपहर 12:40 बजे के आसपास घटित हुई, जब कक्षा के अन्य छात्र बाहर थे और स्टाफ स्कूल परिसर में मौजूद था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, विशेषकर लिथियम-आयन बैटरियों से बच्चों को दूर रखना बेहद जरूरी है। पुरानी या क्षतिग्रस्त बैटरियां जब शॉर्ट सर्किट में आती हैं, तो वे खतरनाक विस्फोट का कारण बन सकती हैं।