सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   Police engaged in search of missing youth in Betul

Betul: बैतूल में हत्या का अजीबोगरीब मामला; दोस्त ने कबूली हत्या, जंगल की खाक छान रही पुलिस को नहीं मिल रहा शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Fri, 26 Jan 2024 01:54 PM IST
सार

लापता युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या कबूल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन शव बरामद नहीं होने के कारण आगे पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है।

विज्ञापन
Police engaged in search of missing youth in Betul
शव की तलाश में जुटी पुलिस। - फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैतूल में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको लेकर आठनेर पुलिस खुद परेशान हो गई है। दरअसल एक युवक की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज कराई है, जबकि उसके दोस्त का कहना है कि मैंने ही लापता युवक की हत्या की है। अब पुलिस को न तो शव मिल पाया है और न ही ऐसा कोई साक्ष्य जिससे की यह पता चले सके कि लापता युवक की सही में हत्या हुई है। पुलिस के सामने भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 
Trending Videos


हालांकि पुलिस ने हत्या कबूल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन शव बरामद नहीं होने के कारण आगे पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। आठनेर थाना प्रभारी राजन उइके ने बताया कि थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कावला के दो युवक यशवंत और प्रकाश 19 जनवरी को जंगल घूमने गए थे। यशवंत तो वापस आ गया लेकिन प्रकाश लापता है। परिजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों के घर तलाश की लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली। अंतत: परिजनों ने आठनेर थाने पहुंचकर प्रकाश की गुमशुदगी दर्ज करा दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने यशवंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो उसने ना नुकुर की लेकिन बाद में प्रकाश की हत्या की बात कबूल कर ली। उइके ने बताया कि यशवंत ने पूछताछ में बताया कि उसने जंगल में प्रकाश की हत्या कर दी। 

पुलिस यशंवत को लेकर जंगल में पहुंची, लेकिन जहां यशवंत ने हत्या करना बताया था वहां न तो शव मिला और न ही ऐसे कोई साक्ष्य मिले, जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रकाश की बताए घटना स्थल पर हत्या की गई है। पुलिस दो दिनों से जंगल, नदी, नाले की खाक छान रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा है। टीआई राजन उइके का कहना है कि जब तक शव नहीं मिल जाता तब तक पुलिस हत्या नहीं मान सकती है। पुलिस प्रकाश को लापता मानकर उसकी सर्चिंग करते रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed