{"_id":"66c5b1b0baba6836f207cb64","slug":"the-first-patient-from-betul-benefited-from-pm-shri-air-ambulance-scheme-in-betul-2024-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना से लाभांवित हुआ बैतूल का पहला मरीज, एयरलिफ्ट करके भेजा गया भोपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना से लाभांवित हुआ बैतूल का पहला मरीज, एयरलिफ्ट करके भेजा गया भोपाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 21 Aug 2024 02:51 PM IST
सार
MP News: चकोरा गांव में एक मकान का काम करने के दौरान चेली से नीचे गिर जाने के कारण एक मजदूर की रीढ़ की हड्डी में टूट गई। आज उसे बैतूल से पीएम श्री एयर एंबुलेंस की मदद से भोपाल के हमीदिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
एयर एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरकार की महत्वकांशी योजना पीएम श्री एयर एंबुलेंस गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा को आसमान से जमीन पर ला दिया। जहां एक ओर जिले में किसी गंभीर मरीज को जब जिले से बाहर रेफर किया जाता है तो उसे एम्बुलेंस की सहायता से बाय रोड भेजा जाता था। मगर मरीज की स्थति गंभीर होने से अप्रिय घटना घट जाती थी। इस खतरे को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना शुरू की गई है, जिसमें गंभीर स्थिति में मरीज को एयर एम्बुलेंस से एयरलिफ्ट किया जाएगा। इस योजना के तहत आज बैतूल जिला अस्पताल से पहले मरीज को एयर लिफ्ट कर हमीदिया भोपाल भेजा गया।
Trending Videos
दरअसल जिला चिकित्सालय में भर्ती शेक लाल हरले उम्र 45 साल जोकि प्रभात पट्टन का निवासी है। वह 19 अगस्त को चकोरा गांव में एक मकान का काम करने के दौरान चेली से नीचे गिर गया था, जिससे की उसकी रीढ़ की हड्डी में मार लगी और उसकी स्थिति गंभीर हो गई। लेकिन इस स्तिथि में उसका इलाज बैतूल में संभव नहीं था। इसीलिए उसे आज बुधवार को जिला अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत उईके ने मरीज को एयर लिफ्ट करने को लेकर बताया की पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के अंतर्गत एक मरीज को बैतूल जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर किया गया है। मरीज की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के कारण बैतूल में उसका उपचार संभव नहीं था। यह योजना के तहत एयर एंबुलेंस से भेजा गया पहला मरीज है। वहीं मरीज के परिजन शिवपाल ने बताया की काम के दौरान चेली से गिरने के कारण कमर के निचले हिस्से में चोट आई, जिससे रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई है। इलाज के लिए अब उन्हें हेलीकॉप्टर से भोपाल ले जाया जा रहा है।