सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Betul News ›   woman got angry in front of Union Minister of State Durgadas Uikey for not getting a residential lease

MP: आवसीय पट्टा नहीं मिलने पर महिला नाराज, केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने बोली- वोट मांगने पर हाथ जोड़ते, फिर…

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 16 Sep 2024 02:57 PM IST
सार

MP: बैतूल में एक महिला केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के सामने नाराज हो गई। महिला की नाराजगी आवसीय पट्टा के नहीं मिलने को लेकर थी। उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि उसे पट्टा नहीं मिला, जबकि उसने कई बार आवेदन किया है।

विज्ञापन
woman got angry in front of Union Minister of State Durgadas Uikey for not getting a residential lease
दुर्गादास उइके व पीड़ित महिला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर में आयोजित एक पट्टा वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके और स्थानीय विधायक गंगा बाई उइके भी उपस्थित थे। इस दौरान गीता बाई नाम की महिला ने आरोप लगाया कि उसे पट्टा नहीं मिला, जबकि उसने कई बार आवेदन किया है। महिला का कहना था कि चुनाव के समय नेता वोट के लिए आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं।

Trending Videos


महिला का आरोप था कि नगर परिषद के कर्मचारी उसके आवेदन को कचरे में फेंक देते हैं, जिससे उसे प्रधानमंत्री आवास योजना और आवासीय पट्टे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिला ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उसके पति की मृत्यु के बावजूद उसे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। साथ आई महिला सावित्री बाई ने भी कहा कि वे कई सालों से पट्टे की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। इस हंगामे के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने अधिकारियों से इस मामले में जानकारी लेकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पट्टे वितरित करने के लिए एक समिति बनाई गई है, और जो पात्र लोग हैं, उन्हें ही पट्टे दिए जाते हैं। अगर कोई त्रुटि है, तो उसे सुधारने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


गीता बाई जोठे (हंगामा करने वाली महिला) ने कहा कि उसने कई बार आवासीय पट्टे के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उसे अब तक पट्टा नहीं मिला है, न ही उसकी पेंशन बढ़ाई गई है। वह आरोप लगाती हैं कि उनके आवेदन को अधिकारियों द्वारा अनदेखा कर दिया जाता है। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है, फिर भी उन्हें सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला।

सावित्री बाई जोठे (साथ आई महिला) ने बताया कि वे कई सालों से आवासीय पट्टे की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली, जिससे वे बहुत परेशान हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने इस बारे में कहा कि पट्टों के वितरण के लिए एक समिति बनाई गई है, और यह प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया जाता है। पात्र लोगों को ही पट्टे दिए जा रहे हैं, और अगर किसी प्रकार की त्रुटि होती है, तो उसे सुधारने के लिए एसडीएम से बात की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed