Politics: राहुल के 'अन्याय का हिंदुस्तान' बयान पर बीजेपी, कहा- महाराष्ट्र में सावरकर का अपमान और MP आकर देश का
मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने राहुल गांधी के एक बयान पर पलटवार किया है। चिटनिस ने कहा- सावरकर वीर थे, वीर हैं और स्वतंत्र वीर ही कहलाएंगे, उन्हें राहुल गांधी और उनके चाटुकारों के प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं।
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, अब सावरकर का चैप्टर क्लोज हो गया है। लेकिन बीजेपी सावरकर के बहाने राहुल की यात्रा पर अभी हमलावर है। वहीं, अब मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने कहा, राहुल गांधी महाराष्ट्र में सावरकर का अपमान करते हैं और एमपी में आते हैं तो देश का अपमान करते हैं। उन्होंने बुरहानपुर में कहा कि ये अन्याय का देश है। सावरकर जी वीर थे, वीर हैं और स्वतंत्र वीर ही कहलाएंगे। उन्हें राहुल गांधी और उनके चाटुकारों के प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं। चिटनिस ने बुराहनपुर में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लगे पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि पोस्टर मैंने लगवाए हैं, जो भी कार्रवाई हो मुझ पर हो।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने के बाद भी वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान उनका पीछा नही छोड़ रहा। अब बुरहानपुर में दिए गए राहुल गांधी के बयान, जिसमें उन्होंने कहा मौजूदा हिंदुस्तान को अन्याय का हिंदुस्तान कहा था। राहुल के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हुई है। बीजेपी की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस ने कहा, राहुल गांधी ने भारत को अन्याय का भारत बोलकर महापाप किया है, इतना ही नहीं उन्होंने सावरकर को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सावरकर जी स्वतंत्र वीर थे, वीर हैं और वीर ही कहलाएगे।
चिटनिस ने कहा, राहुल बाबा इतिहास को समझो, पढ़ो और महसूस करो। इनके विचारों का चरणामृत लो। बलिदानियों का मान करो, सम्मान करो, प्रणाम करो। असंख्य भारतवासियों का दिल तोड़ने से कैसे जुड़ेगा भारत। राहुल जी आपकी पार्टी के लोग ही आपके भाषणों का अनुवाद करने से डरते हैं। हाल ही में गुजरात का उदाहरण हमने देखा। पहले भारत को जानिए, फिर भाषण दीजिए।
उन्होंने कहा, देश का अपमान करना बंद करो। हमारा अपना देश कभी अन्याय करने वाला हिन्दुस्तान नहीं हो सकता। आपका ग्राम बोदरली मध्यप्रदेश प्रवेश पर दिया गया वक्तव्य देश को बदनाम करने वाला और देश विरोधियों को बल प्रदान करने की मुहिम का हिस्सा है। राहुल बाबा आपकी कांग्रेस ने साल 2018 में 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जमाफी का छलावा 15 महीने में भी पूरा नहीं करवा पाए। किस मुंह से आप मध्यप्रदेश की जनता के बीच आए हैं। आपने युवाओं को चार हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी, एक भी युवा को यह भत्ता नहीं मिला।