{"_id":"690737aded7ec9ff4501de79","slug":"mother-strangles-newborn-to-death-wife-suspected-husband-so-took-action-bhind-news-c-1-1-noi1227-3582891-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"ममता को किया शर्मसार: जिसे कुछ दिन पहले जन्मा, उसी का गला दबाकर ले ली जान; हत्या की वजह भी हैरान करने वाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ममता को किया शर्मसार: जिसे कुछ दिन पहले जन्मा, उसी का गला दबाकर ले ली जान; हत्या की वजह भी हैरान करने वाली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 02 Nov 2025 07:00 PM IST
सार
भिंड जिले के मालनपुर में महिला उषा बघेल ने शक के चलते अपने नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। रोकने पर पति जगन्नाथ पर भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया। दंपति ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी, बाद में विवाद बढ़ गया।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
भिंड जिले में मां ने नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। पति ने रोका तो उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। मालनपुर के वार्ड क्रमांक 14 में की है। आरोपी उषा बघेल के पति जगन्नाथ सिंह बघेल ने बताया कि पत्नी पिछले कुछ दिनों से उस पर शक करती थी और आए दिन विवाद करती थी। गुस्से में आकर उषा ने बेटे की जान ले ली। जगन्नाथ सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के ललितपुर के लाधवारी महुआ खेरा का रहने वाला है। भिंड में रहकर मजदूरी करता है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- नीलेश रजक हत्याकांड: कटनी में भाजपा नेता की हत्या के पांच दिन बाद भी अनसुलझे ये सवाल, चुप्पी से बढ़ी चर्चाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला उषा बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया है कि पति पत्नी के विवाद और शंका के चलते यह घटना हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। महिला के पति ने बताया कि दोनों ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह बात-बात पर शक करने लगी।
ये भी पढ़ें- पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज से लगेगी स्पेशल क्लास, जीतू पटवारी का सरकार पर हमला
पत्नी का आरोप है कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ संबंध रखता है। कई बार वह दो-दो दिन तक घर नहीं आता है और कई बार उसे फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा है। वह लगातार उसे समझाने का काम कर रही थी, लेकिन उसकी समझ में नहीं आ रहा था और वह लगातार बार-बार उसे और उसके बच्चे को छोड़ने की धमकी देता था। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरी मामले की जांच शुरू कर दी है।