{"_id":"69048c3bdb76155b3001eb89","slug":"a-woman-jailed-after-killing-her-husband-burns-herself-to-death-while-on-parole-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3575061-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: पति की हत्या के जुर्म में जेल में बंद महिला ने पैरोल पर आकर खुद को फूंका, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: पति की हत्या के जुर्म में जेल में बंद महिला ने पैरोल पर आकर खुद को फूंका, मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 08:08 PM IST
सार
भोपाल में दो महिलाओं की आत्महत्या के मामले सामने आए। करोंद निवासी अन्नू खान, जो पति की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रही थी, पैरोल पर आने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगाने से झुलस गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अयोध्या नगर में बेटे की मौत से दुखी 85 वर्षीय द्रोपदी बाई ने फांसी लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने वाली महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह पति की हत्या के जुर्म में जेल में बंद थी तथा पिछले दिनों ही पैरोल पर बाहर आई थी। इधर अयोध्या नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय महिला अन्नू खान करोंद इलाके में रहती थी। गत 26 अक्टूबर को उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि अन्नू खान ने 8 साल पहले वर्ष 2017 में अपने पति की हत्या कर दी थी। इस मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत के आदेश के बाद से वह केन्द्रीय जेल में बंद थी। अभी कुछ दिन पहले ही वह पैरोल पर अपने घर आई थी। उसने अपने घर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कल शाम उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अलमारी से छह लाख नकद, लॉकर से तीन लाख का सोने का ब्रेसलेट चोरी
इधर अयोध्या नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार 85 वर्षीय द्रोपदी बाई जी सेक्टर, अयोध्या नगर में रहती थी। कल उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि करीब एक साल पहले सड़क हादसे मे उनके बेटे की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही वह अवसाद का शिकार हो गई थीं। उनका इलाज भी डॉक्टरों के पास चल रहा था।