{"_id":"6901c98182cf0dfd1c0030b8","slug":"a-young-man-died-of-a-drug-overdose-and-an-elderly-woman-died-under-suspicious-circumstances-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3567272-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल में दो मौतों से मची सनसनी, युवक की ओवरडोज से मौत; वृद्धा भी संदिग्ध हालात में मिली मृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल में दो मौतों से मची सनसनी, युवक की ओवरडोज से मौत; वृद्धा भी संदिग्ध हालात में मिली मृत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 03:00 PM IST
सार
MP Crime News: गौतम नगर में युवक की लाश कमरे से मिली, मौके से दवाइयां बरामद हुईं, ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं अवधपुरी में एक वृद्धा संदिग्ध हालत में मृत मिलीं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में सोमवार को दो अलग-अलग मौतों की घटनाओं से हड़कंप मच गया। गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उसके कमरे से बरामद हुआ, जबकि अवधपुरी इलाके में एक वृद्धा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलीं। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ओवरडोज से मौत की आशंका
गौतम नगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजय वर्मा (41) के रूप में हुई है, जो शीतल नगर में रहता था और पास के एक अस्पताल में काम करता था। बताया गया कि तीन दिन पहले वह बाहर से लौटा था और उसके बाद से कमरे से बाहर नहीं निकला था।
पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजे की दरार से झांका, जहां भीतर उसका शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में नींद की गोलियां मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत दवाइयों के ओवरडोज से हुई होगी।
अवधपुरी में वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत
इधर, अवधपुरी थाना क्षेत्र के शिवलोक फेस-5 में रहने वाली उर्मिला यादव (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उनके पति रघुवीर सिंह यादव, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं, सुबह किसी काम से बाहर गए थे। जब दोपहर करीब एक बजे लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
ये भी पढ़ें- अस्पताल की सुरक्षा में सेंध: महिला नवजात बच्ची को उठा ले गई, घटना का CCTV आया सामने; मचा हड़कंप तलाश शुरू
बेटा अंबाला कैंट में आर्मी लेफ्टिनेंट
काफी प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वे पड़ोसी के मकान से अपनी बालकनी में पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो पत्नी बेडरूम में गेट के पास बेसुध पड़ी थीं। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, उर्मिला यादव का एक बेटा अंबाला कैंट में आर्मी लेफ्टिनेंट है, जबकि दूसरा बेटा नोएडा में रहता है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
ओवरडोज से मौत की आशंका
गौतम नगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजय वर्मा (41) के रूप में हुई है, जो शीतल नगर में रहता था और पास के एक अस्पताल में काम करता था। बताया गया कि तीन दिन पहले वह बाहर से लौटा था और उसके बाद से कमरे से बाहर नहीं निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजे की दरार से झांका, जहां भीतर उसका शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में नींद की गोलियां मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत दवाइयों के ओवरडोज से हुई होगी।
अवधपुरी में वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत
इधर, अवधपुरी थाना क्षेत्र के शिवलोक फेस-5 में रहने वाली उर्मिला यादव (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उनके पति रघुवीर सिंह यादव, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं, सुबह किसी काम से बाहर गए थे। जब दोपहर करीब एक बजे लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
ये भी पढ़ें- अस्पताल की सुरक्षा में सेंध: महिला नवजात बच्ची को उठा ले गई, घटना का CCTV आया सामने; मचा हड़कंप तलाश शुरू
बेटा अंबाला कैंट में आर्मी लेफ्टिनेंट
काफी प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वे पड़ोसी के मकान से अपनी बालकनी में पहुंचे और दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो पत्नी बेडरूम में गेट के पास बेसुध पड़ी थीं। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, उर्मिला यादव का एक बेटा अंबाला कैंट में आर्मी लेफ्टिनेंट है, जबकि दूसरा बेटा नोएडा में रहता है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।