{"_id":"6863ea12d780e86b560d0cd7","slug":"amar-ujala-told-in-february-hemant-khandelwal-can-become-mp-bjp-president-hindi-news-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP BJP New President: अमर उजाला ने सबसे पहले बताया था हेमंत बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष, अब नाम पर लगी मोहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP BJP New President: अमर उजाला ने सबसे पहले बताया था हेमंत बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष, अब नाम पर लगी मोहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Tue, 01 Jul 2025 07:37 PM IST
सार
अमर उजाला की खबर पर एक बार फिर से मोहर लगी है। हमने मध्यप्रदेश के नए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का नाम फरवरी में ही बता दिया था। अब बताए गए नाम पर ही सर्वसम्मति बनी। निर्वाचन प्रक्रिया में केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ। यानि हेमंत खंडेलवाल का नाम नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए पांच माह पहले ही तय हो गया था।
विज्ञापन
अमर उजाला की खबर की पुष्टि।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष चुनने के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ हेमंत खंडेलवाल ने ही नामांकन भरा। उनके अलावा किसी अन्य सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में साफ है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। अब बुधवार को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मथुरा में जन्मे हेमंत होंगे मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, पिता सांसद रहे, सियासी सफर कैसा?
दरअसल, मप्र भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए कई नाम चल रहे थे। लेकिन, इस पद के लिए प्रबल दावेदारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की थी। जब भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मंथन चल रहा था। तब अमर उजाला ने इस खबर की तह तक जाने और नाम बाहर लाने के लिए पार्टी सूत्रों से संपर्क किया। उस समय हेमंत खंडेलवाल का नाम सामने आया, उनके नाम पर पार्टी में भी लगभग एक राय बन चुकी थी। इसके पीछे कई कारण थे। जिन्हें अमर उजाला में फरवरी महीने में प्रकाशित हुई खबर में बताया गया था। यहां क्लिक कर पढ़िए वो खबर जिसमें हमनें बताया था हेमंत खंडेलवाल का नाम....
अमर उजाला की खबर की पुष्टि
दरअसल, हेमंत खंडेलवाल को संघ, सीएम मोहन यादव और पार्टी के शीर्ष नेताओं का समर्थन उसी समय मिल गया था। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उनके पिता भी भाजपा में सांसद रहे हैं। उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है। इसके अलावा उनकी कार्यशैली भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत करने वाली है। अब उनके प्रदेश अध्यक्ष होने की जानकारी ने अमर उजाला की खबर की पुष्टी कर दी है। बता दें कि मंगलवार को जब हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया तब उनके साथ सीएम डॉ मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह समेत कई नेता समर्थक और प्रस्तावक बने।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: मथुरा में जन्मे हेमंत होंगे मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, पिता सांसद रहे, सियासी सफर कैसा?
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, मप्र भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए कई नाम चल रहे थे। लेकिन, इस पद के लिए प्रबल दावेदारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की थी। जब भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मंथन चल रहा था। तब अमर उजाला ने इस खबर की तह तक जाने और नाम बाहर लाने के लिए पार्टी सूत्रों से संपर्क किया। उस समय हेमंत खंडेलवाल का नाम सामने आया, उनके नाम पर पार्टी में भी लगभग एक राय बन चुकी थी। इसके पीछे कई कारण थे। जिन्हें अमर उजाला में फरवरी महीने में प्रकाशित हुई खबर में बताया गया था। यहां क्लिक कर पढ़िए वो खबर जिसमें हमनें बताया था हेमंत खंडेलवाल का नाम....
अमर उजाला की खबर की पुष्टि
दरअसल, हेमंत खंडेलवाल को संघ, सीएम मोहन यादव और पार्टी के शीर्ष नेताओं का समर्थन उसी समय मिल गया था। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उनके पिता भी भाजपा में सांसद रहे हैं। उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है। इसके अलावा उनकी कार्यशैली भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत करने वाली है। अब उनके प्रदेश अध्यक्ष होने की जानकारी ने अमर उजाला की खबर की पुष्टी कर दी है। बता दें कि मंगलवार को जब हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया तब उनके साथ सीएम डॉ मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह समेत कई नेता समर्थक और प्रस्तावक बने।