{"_id":"641b271fe803cc624106cc28","slug":"aunt-s-son-who-came-to-congratulate-a-teenager-on-birthday-raped-her-in-bhopal-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: किशोरी को जन्मदिन की बधाई देने आए बुआ के बेटे ने किया दुष्कर्म, 4 माह बाद पेट दर्द होने पर हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: किशोरी को जन्मदिन की बधाई देने आए बुआ के बेटे ने किया दुष्कर्म, 4 माह बाद पेट दर्द होने पर हुआ खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:34 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में बुआ के बेटे को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली युवती के साथ दस साल पुराने परिचित युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना का खुलासा चार महीने बाद पेट दर्द होने पर हुआ है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है, ताकि पता चल सके कि वह गर्भवती है या नहीं। हालांकि अभी फुल मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी छोला मंदिर इलाके की एक कॉलोनी में रहती है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। नवंबर के महीने में किशोरी का जन्मदिन था। बर्थडे पार्टी में किशोरी की बुआ का बेटा भी आया था। पार्टी के बाद सभी लोगों के चले जाने के बाद सूनेपन का फायदा उठाकर बुआ के बेटे ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती करने के बाद उसने धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने किसी को कुछ भी बताया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इस धमकी के कारण किशोरी ने अपने माता-पिता को कुछ भी नहीं बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों किशोरी के पेटे में दर्द शुरू हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। यहां पर कुछ संदिग्ध चीजें सामने आने के बाद परिजनों ने दबाव डालकर किशोरी से पूछताछ की। इसके बाद उसने उसके साथ हुई ज्यादती के बारे में पूरी बात बता दी। फिर किशोरी ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शादी का झांसा देकर 10 साल पुराने परिचित ने किया दुष्कर्म
भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ दस साल पुराने परिचित युवक ने दुष्कर्म किया है। आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद शादी का झांसा देकर उसे शांत करा दिया। फिर महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद अब शादी से इनकार कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार, 28 साल की युवती मनोज मालवीय नाम के युवक को बीते दस सालों से जानती है। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों की पहचान थी। यह पहचान कुछ साल पहले दोस्ती में तब्दील हो गई। दोस्ती फिर प्रेम-प्रसंग में बदल हो गई। इसके बाद मनोज ने युवती के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया। दोनों के बीच जब बातचीत बढ़ गई तो मनोज ने युवती को शादी का झांसा दिया। युवती ने भी शादी के लिए हामी भर दी।
पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान जनवरी के महीने में एक दिन मनोज ने जल्द ही शादी का वादा करके युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों दोनों के बीच शादी की बात को लेकर ही विवाद हो गया। मनोज ने जब शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।